ETV Bharat / state

Barabanki Bus Accident: सरिया लदी डीसीएम में पीछे से घुसी प्राइवेट बस, कंडक्टर समेत 2 की मौत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 7:02 AM IST

बाराबंकी में सवारियों से भरी एक बस सड़क (Barabanki Bus Accident) किनारे खड़े सरिया लदे डीसीएम ट्रक में घुस गई. इस हादसे में बस कंडक्टर समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

road accident
road accident

बाराबंकी: जनपद के मसौली थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां सवारियों से भरी एक बस सड़क किनारे खड़ी सरिया लदी डीसीएम ट्रक में घुस गई. इस हादसे में बस कंडक्टर समेत 2 लोगों की और 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों कों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू की.

बता दें कि बुधवार की देर रात लखनऊ से सवारियों को लेकर शुक्ला बस सर्विस की प्राइवेट बस गोंडा जा रही थी. बस बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा के पास पहुंची थी. इसी दौरान बस सड़क किनारे खड़ी एक डीसीएम में पीछे से घुस गई. टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम में लदी हुई सरिया बस की विंड स्क्रीन तोड़ते हुए बस में बैठे लोगों तक पहुंच गईं. इस हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई. सूचना पर मसौली पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं, घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि डीसीएम चालक की लापरवाही थी. उसने सरिया लदी ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया था.

एएसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मसौली क्षेत्र में सवारियों से भरी डीसीएम से टकरा गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. इसमें बस कंडक्टर अवधराज शुक्ला निवासी कांजेमऊ, गोंडा की मौत हो गयी. दूसरे यात्री की पहचान की जा रही है. साथ ही गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को इलाज के लिए बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में रामनगर पिपरी निवासी सुनील वर्मा की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें- Kannauj Road Accident: ड्राइवर की झपकी से बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से नीचे गिरी, एक की मौत

यह भी पढ़ें- Krishna Janmashtami 2023: काशी में बनी कृष्ण के झांकियों से सिंगापुर में मनाया जा रहा लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.