ETV Bharat / state

जब पीएम मोदी से बात कर बाराबंकी की रामरती हुईं गदगद

author img

By

Published : Oct 11, 2020, 3:29 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 3:42 PM IST

पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के प्रॉपर्टी कार्ड वितरण की शुरुआत रविवार से हो गई. इस मौके पर 24 लाभार्थियों को घरौनी दी गई. वहीं हाथरस के दो लाभार्थियों रामरती और राम मिलन को पीएम मोदी से बात करने का मौका मिला.

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करतीं रामरती.
ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करतीं रामरती.

बाराबंकी: पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के प्रॉपर्टी कार्ड वितरण की रविवार को शुरुआत हो गई. इस मौके पर 24 लाभार्थियों को घरौनी दी गई. जिले के दो लाभार्थियों को पीएम मोदी से बात करने का मौका भी मिला. पीएम मोदी से बात कर यहां की रामरती और राम मिलन खासे गदगद नजर आए. घरौनी मिलने की खुशी से ज्यादा उन्हें पीएम से बात करने की खुशी ज्यादा थी.

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करतीं रामरती.
घरौनी हासिल करने वाली जिले की पहली महिला मोहम्मदपुर चौकी की रहने वाली रामरती ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी प्रधानमंत्री मोदी से बात होगी. रविवार को जब पीएम मोदी ने उनसे हालचाल पूछा तो वे गदगद हो गईं. पीएम मोदी की इस योजना से वे खासी खुश नजर आईं. उन्होंने कहा कि उन्हें जो घरौनी मिल गई है, तो अब उन्हें कोई घर से नहीं निकाल सकता.

उन्होंने बताया कि इस कागज के सहारे उन्हें 20 हजार का लोन मिला है. इसी से वे अपना रोजगार बढ़ाएंगी. दूसरे लाभार्थी नरगिसमऊ निवासी राममिलन दिव्यांग हैं. पीएम मोदी ने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि कुछ वर्षों पहले चारा काटते समय उनका हाथ कट गया था. पीएम मोदी ने सहानुभूति जताते हुए उन्हें घरौनी से मिलने वाले लोन के बारे में बताया. एनआईसी हाल में पहले से ही प्रस्तावित इस कार्यक्रम में जिले के इन्हीं दो लाभार्थियों को पीएम मोदी से बात करने का सौभाग्य मिला.

Last Updated : Oct 11, 2020, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.