ETV Bharat / state

UPCOP ऐप से शिकायतों के निस्तारण में पहले पायदान पर बाराबंकी पुलिस

author img

By

Published : Aug 29, 2019, 1:23 PM IST

बाराबंकी पुलिस को यूपी कॉप ऐप से ऑनलाइन मामलों के निस्तारण में सूबे में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. जिले की पुलिस को यह कामयाबी तब हासिल हुई जब पुलिस ने ऑनलाइन चरित्र प्रमाणपत्र के लिए किये गए 121आवेदनों में 120 का निस्तारण कर दिया.

आकाश तोमर , पुलिस अधीक्षक

बाराबंकी: जिले के पुलिस विभाग को यूपी कॉप ऐप से ऑनलाइन मामलों के निस्तारण में सूबे में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. जिले में ऑनलाइन चरित्र प्रमाणपत्र के लिए किये गए 121आवेदनों में 120 का निस्तारण कर जिले की पुलिस को यह उपलब्धि हासिल हुई है. वहीं यूपी कॉप ऐप के अलावा अब विभाग को और भी हाईटेक किया जा रहा है. जिसके लिए सीसीटीएनएस ऐप पोर्टल को बेहतर संचालन के लिए इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर्स को टैबलेट दिए जा रहे हैं.

UPCOP ऐप से निस्तारण में बाराबंकी पुलिस को मिला प्रथम स्थान.

पढ़ें:बाराबंकी पुलिस ने 12 चोरों को किया गिरफ्तार

ऑनलाइन निस्तारण मामले में पहले पायदान पर बाराबंकी पुलिस
पुलिस विभाग को हाईटेक बनाने के लिए दिसम्बर, 2018 में UPCOP मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया था. जहां इस ऐप के जरिये 27 सुविधाएं घर बैठे आसानी से प्राप्त की जा सकती हैं. वहीं लोगों को थानों के चक्कर लगाने से बचाने के लिए और बेहतर पुलिसिंग के लिए लांच किए गए इस ऐप से आमजन को बेहतर सुविधाएं मिलने लगी हैं. वहीं बाराबंकी पुलिस को चरित्र प्रमाणपत्र के सत्यापन के लिए इस ऐप के जरिये 121 आवेदन मिले थे जिनमें से 120 का निस्तारण कर दिया गया.

पुलिस विभाग के सीसीटीएनएस को और हाईटेक बनाया जा रहा है. पहले हर थानों को इस क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम यानी सीसीटीएनएस से जोड़ा गया था, लेकिन कुछ खामियों और थानों में सुविधाओं के अभाव में इसका ठीक ढंग से इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था. अब इसका मोबाइल ऐप तैयार किया जा रहा है. यही नहीं इसके संचालन के लिए हर विवेचक को टैबलेट दिए जाएंगे. जिसके जरिये विवेचनाएं, जीडी, चार्जशीट, केस डायरी सब कुछ इसी पर उपलब्ध हो जाएगा.
आकाश तोमर, एसपी, बाराबंकी

Intro:बाराबंकी ,29 अगस्त । बाराबंकी पुलिस को यूपी कॉप ऐप से ऑनलाइन मामलों के निस्तारण में सूबे में पहला स्थान प्राप्त हुआ है । ऑनलाइन चरित्र प्रमाणपत्र के लिए किए गए 121आवेदनों में 120 का निस्तारण कर जिले की पुलिस को ये उपलब्धि हासिल हुई है । यूपी कॉप ऐप के अलावा अब विभाग को और हाईटेक किया जा रहा है । सीसीटीएनएस ऐप पोर्टल को बेहतर संचालन के लिए इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर्स को टैबलेट दिए जा रहे हैं ।


Body:वीओ - पुलिस विभाग को हाईटेक बनाने के लिए दिसम्बर 18 में UPCOP मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया था । इस ऐप के जरिये 27 सुविधाएं घर बैठे आसानी से प्राप्त की जा सकती हैं । लोगों को थानों के चक्कर लगाने से बचाने के लिए और बेहतर पुलिसिंग के लिए लांच किए गए इस ऐप से आमजन को सुविधाएं मिलने लगी हैं । बाराबंकी पुलिस को चरित्र प्रमाणपत्र के सत्यापन के लिए इस ऐप के जरिये 121 आवेदन मिले थे जिनमें से 120 का निस्तारण कर दिया गया ।

इस ऐप के जरिये मिलेंगी ये सुविधाएं

ई एफआईआर का रजिस्ट्रेशन
एफआईआर देखने की सुविधा
थाना खोजने की सुविधा
चुराये व बरामद किए गए वाहनों की जानकारी
कैरेक्टर सर्टिफिकेट
किराएदार का वेरिफिकेशन
आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों की शिकायत
साइबर अपराध के प्रति सतर्कता संबंधित जानकारियां शिकायतकर्ता के पास एस एम एस से जानकारी
केस दर्ज होने पर सूचना
जांच अधिकारी का नाम और नंबर
केस की प्रगति
विवेचना बदलने पर सूचना
अभियुक्त की गिरफ्तारी होने की सूचना
जुलूस के लिए अनुरोध
ई प्राथमिकी पंजीकरण
खोई वस्तु का पंजीकरण
दुर्घटना चेतावनी क्षेत्र
घरेलू सहायता सत्यापन
कर्मचारी सत्यापन
किरायेदार सत्यापन
विरोध या हड़ताल पंजीकरण अनुरोध
कार्यक्रम या प्रदर्शन निवेदन
फिल्म शूटिंग
पोस्टमार्टम रिपोर्ट
वरिष्ठ नागरिक
दिव्यांग
सूचनाएं साझा करें
खराब व्यवहार
स्थिति खोजें या डाउनलोड करें
आपातकालीन हेल्पलाइन
अज्ञात शव
लापता व्यक्ति
इनामी अपराधी
साइबर जागरूकता
फोन मिलाएं
जैसी 27 सुविधाएं मिलेंगी ।
बाईट - आकाश तोमर , पुलिस अधीक्षक बाराबंकी

वीओ - इसके अलावा भी पुलिस विभाग के सीसीटीएनएस को और हाईटेक बनाया जा रहा है ।पहले हर थानों को इस क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम यानी सीसीटीएनएस से जोड़ा गया था लेकिन कुछ खामियों और थानों में सुविधाओं के अभाव में इसका ठीक ढंग से इस्तेमाल नही हो पा रहा था । अब इसका मोबाइल ऐप तैयार किया जा रहा है । यही नही इसके संचालन के लिए हर विवेचक को टैबलेट दिए जाएंगे । जिसके जरिये विवेचनाएं , जीडी , चार्जशीट ,केस डायरी सब कुछ इसी पर उपलब्ध हो जाएगा । पुलिस कप्तान के मुताबिक जनता को समय पर और समुचित लाभ मिले इसके लिए पुलिस विभाग लगातार प्रयास कर रहा है ।
बाईट - आकाश तोमर , पुलिस कप्तान बाराबंकी




Conclusion:निश्चय ही जनता के लिए पुलिस विभाग द्वारा उठाये जा रहे ये कदम सराहनीय हैं । इससे जनता को तो समय पर लाभ मिलेगा ही साथ ही लापरवाह पुलिसकर्मियों की जवाबदेही भी तय होगी ।

रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.