ETV Bharat / state

बाराबंकी : आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, 7 लोगों की हुई मौत

author img

By

Published : May 11, 2020, 9:03 PM IST

बाराबंकी में आंधी-तूफान से पेड़, बिजली के पोल और दीवार गिरने से अलग-अलग क्षेत्रों में सात लोगों की मौत हो गई. तूफान इतना भीषण था कि कई मकानों की दीवारें धराशायी हो गईं.

thunderstorm in barabanki
मृतकों के परिजनो को आर्थिक मदद दी जाएगी

बाराबंकी: जिले में रविवार की देर शाम को आये जबरदस्त आंधी और तूफान ने जमकर कहर बरपाया है. तूफान से दर्जनों पेड़ उखड़ गए, कई बिजली के पोल गिर गए. इतना ही नहीं कई मकानों की दीवारें भरभरा कर गिर गईं, जिसके चलते अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सात लोगों की मौत हो गई और कई जख्मी हो गए.

पेड़ की डाली गिरने से हुई मौत

रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र में एक यूकेलिप्टस की डाल आंधी के चलते टूट कर गिर गई, जिससे अपने दरवाजे पर खड़े ब्लॉक कर्मचारी केदारनाथ मौर्य और उनकी 10 वर्षीया पुत्री मीनाक्षी समेत कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां पर मीनाक्षी ने दम तोड़ दिया.

घर की दीवार गिरने से हुई मौत

दूसरा मामला भी रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र का है, जहां के इटहुआ मजरे मालिनपुर गांव में तेज आंधी के चलते जगप्रसाद के घर के दीवार गिर गई. हादसे में पड़ोसी रिंकू की पत्नी मंगेश और उसका 6 माह का बेटा दब गया. इस हादसे में मंगेश की मौत हो गई है, जबकि मासूम का इलाज हो रहा है.

पेड़ गिरने से हुई मौत

तीसरा मामला थाना रामनगर का है जहां के उटखरा मोहल्ले की रहने वाली शिवपति खेत से घर लौट रही थी. इस दौरान तूफान के चलते एक पेड़ उखड़कर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आ कर शिवपति बुरी तरह जख्मी हो गई. इलाज के लिए जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक शिवपति की मौत हो गई थी.

आंधी तूफान का सबसे ज्यादा कहर सफदरगंज थाना क्षेत्र में दिखाई दिया जहां तीन लोगों की मौत हो गई. यहां के पल्हरी गांव के रहने वाले 25 वर्षीय सुहैल बेरी गांव के पास स्थित एक ईंट भट्ठे पर ईंटा खरीदने की बात करने गया था. रास्ते मे तेज आंधी के चलते एक बबूल का पेड़ उखड़कर विद्युत पोल पर गिरा, जिससे पोल उखड़ गया और सीधा सुहैल पर गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई.

विद्युत पोल की चपेट में आने से हुई मौत

सफदरगंज थाना क्षेत्र के अम्बौर गांव के 61 वर्षीय भगवान दीन के ऊपर पेड़ गिर जाने से मौत हो गई. इसी थाना क्षेत्र के शक्तिपुरवा की रहने वाली 45 वर्षीय जनाका घर के सामने बैठी थी कि तेज आंधी में विद्युत पोल उखड़ गया. चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

परिजनों को दी जाएगी आर्थिक मदद

कोठी थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव में देर रात एक दीवार भरभराकर गिर गई, जिसमें दबकर 55 वर्षीया ताहिरा बानो की मौत हो गई. फिलहाल राजस्व विभाग मृतकों की लिखापढ़ी और पड़ताल करने में जुट गया है ताकि परिजनों को आर्थिक मदद दी जा सके. दरियाबाद से भाजपा विधायक सतीश शर्मा ने कहा कि वे प्रयास कर रहे हैं कि एक दो दिन में इनको आर्थिक मदद मिल जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.