ETV Bharat / state

बाराबंकी में 6 बंदरों की मौत, विसरा सुरक्षित कर रासायनिक परीक्षण के लिए भेजा

author img

By

Published : Jul 6, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 10:27 PM IST

यूपी के बाराबंकी में सेमौर गांव में 6 बंदरों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम 4 बंदरों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग ने मौत का सही कारण पता न चल पाने से इनका विसरा सुरक्षित कर उसे मथुरा स्थित फोरेंसिक लैब में रासायनिक परीक्षण के लिए भेज दिया है.

बाराबंकी में 6 बंदरों की मौत
बाराबंकी में 6 बंदरों की मौत

बाराबंकी: जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र के सेमौर गांव में आम की बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में 6 बंदर मृत पाए गए हैं. जिसके बाद मंगलवार को बाग में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर दरियाबाद कोतवाल और गांव के प्रधान राजन तिवारी भी पहुंचे. हिंदू युवा वाहिनी के तहसील प्रभारी विनय सिंह राजपूत भी वहां पहुंचे. उन्होंने वन विभाग की टीम को फोन करके बुलाया. वन विभाग ने बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बताया कि शायद इन बंदरों को जहर दिया गया है.

बंदरों की मौत को वन विभाग ने गम्भीरता से लिया है. वन विभाग ने डॉक्टरों के एक विशेष पैनल का गठन कर 4 बंदरों का पोस्टमार्टम कराया है. मौत का सही कारण पता न चल पाने से इनका विसरा सुरक्षित कर उसे मथुरा स्थित फोरेंसिक लैब में रासायनिक परीक्षण के लिए भेज दिया है. डीएफओ ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते डीएफओ.

इस संबंध में गांव के प्रधान राजन तिवारी ने बताया कि यहां पर 6 बंदरों की मौत हो गई है, जिसमें 4 को वन विभाग की टीम पोस्टमार्टम के लिए लेकर गई है. 2 बंदरों का यहीं बाग में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

जानकारी देते प्रधान.

इस संबंध में दरियाबाद कोतवाल धनंजय शर्मा ने बताया की सूचना सैकड़ों बंदरों के मरने की थी लेकिन, जब मैं मौके पर पहुंचा तो केवल 6 बंदर ही मृत देखे गए. जिसमें 4 बंदरों को पीएम के लिए वन विभाग की टीम लेकर गई है और दो बंदरों का अंतिम संस्कार यहीं पर करा दिया गया है.

Last Updated : Jul 6, 2021, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.