ETV Bharat / state

बांदा: गर्मी आते ही शुरू हुई पानी की किल्लत, समाधान के लिए तहसील पहुंचीं महिलाएं

author img

By

Published : Mar 3, 2020, 7:37 PM IST

यूपी के बांदा में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर कई क्षेत्रों की महिलाएं पानी की समस्या को लेकर तहसील पहुंचीं. यहां अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की.

etv bharat
पानी की समस्या को लेकर तहसील पहुंचीं महिलाएं.

बांदा: मार्च का महीना शुरू होते ही जिले में पानी की समस्या शुरू हो गई है. इसी क्रम में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर कई क्षेत्रों की महिलाएं पानी की समस्या को लेकर सदर तहसील पहुंचीं. यहां अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या के निजात दिलाने की बात कही.

पानी की समस्या को लेकर तहसील पहुंचीं महिलाएं.

महिलाओं का कहना है कि पानी की समस्या से वह सब बहुत परेशान हैं. आलम यह है कि पानी के लिए उन्हें सुबह 4 बजे जगना पड़ता है और अगर लेट हो जाए तो उन्हें पानी नहीं मिल पाता है. जिसके चलते जहां बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. वहीं दूसरी तरफ रोजमर्रा के कामों में भी बहुत समस्या हो रही है.

यह भी पढ़ें: आगरा के 6 मरीजों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, भेजे गए दिल्ली

इसके साथ ही इलाके में जो इक्के-दुक्के हैंडपंप हैं उनमें भी नालियों का गंदा पानी आता है. जिससे वह उपयोग के लायक नहीं है. इसलिए सबसे पहले उन्हें टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जाए और उसके बाद पेयजल सप्लाई को दुरुस्त कराया जाए.


जल संस्थान के जूनियर इंजीनियर का कहना है कि जहां पर पानी की समस्या होती है, वहां पर टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करवाई जाती है. हमें जो शिकायत मिली है उसका जल्द निस्तारण कराया जाएगा. पाइप लाइन की कई जगह पर मरम्मत होनी है. मगर बजट के अभाव में समस्या आ रही है. लेकिन इस समस्या को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और जल्द ही यह समस्या भी दूर हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.