ETV Bharat / state

दहेज के लिए महिला से मारपीट, पीड़िता ने एसपी से लगाई गुहार

author img

By

Published : Dec 10, 2020, 6:43 PM IST

विवाहिता और उसके परिजन.
विवाहिता और उसके परिजन.

यूपी के बांदा में एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि मामला दर्ज कराने के बाद अब ससुराल पक्ष के लोग मुकदमा वापस लेने को लेकर रास्ते में मारपीट करते हैं और पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

बांदा: एक विवाहिता अपने परिजनों के साथ गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, जहां उसने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करते थे. जिसको लेकर कई बार उनसे सुलह समझौता भी हुआ. पीड़ित महिला के मुताबिक, उसके बावजूद ससुरालीजन दहेज की मांग करते रहे. इसको लेकर उसने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद वह अपने मायके आ गयी थी. लेकिन, अब ससुराल पक्ष के लोग मुकदमा वापस लेने को लेकर रास्ते में मारपीट करते हैं और पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

जानें पूरा मामला
शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली सुमन गुप्ता की शादी शहर के ही गूलरनाका इलाके के रहने वाले सौरभ गुप्ता से 13 जुलाई 2017 को हुई थी. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज में 5 लाख रुपए और कार की मांग कर रहे थे. दहेज देने में असमर्थ होने पर ससुराल पक्ष के लोग सुमन गुप्ता के साथ आए दिन मारपीट करते थे. आरोप यह भी है कि ससुराल पक्ष के लोग सुमन के साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर करते थे. सुमन के गर्भवती होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसका अबॉर्शन करा के फेलोपियन ट्यूब तक कटवा दी. जिसके बाद सुमन गुप्ता ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. अब ससुराल पक्ष के लोग रास्ते में उसके साथ मारपीट करते हैं. महिला का कहना है कि वह मामले को वापस ले लेने की धमकी देते हैं. इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पीड़िता ने बताया इस मामले में कई बार पुलिस अधिकारियों से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. इसी को लेकर आज फिर वह एसपी आफिस आई है. उनकी मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

एक महिला यह शिकायत लेकर आई थी. जिस पर हमने स्थानीय पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

- महेंद्र प्रताप चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.