ETV Bharat / state

बांदा में दो ट्रैक्टर की टक्कर में 4 महिलाओं की मौत, 20 से ज्यादा घायल

author img

By

Published : May 25, 2021, 3:45 PM IST

बांदा सड़क हादसे में 4 महिलाओं की मौत
बांदा सड़क हादसे में 4 महिलाओं की मौत

यूपी के बांदा में एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो ट्रैक्टर की टक्कर में 4 महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू करके सभी घायलों को ट्रैक्टर में से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

बांदा: जिले में दो ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में 4 महिलाओं की मौत हो गई. इस सड़क हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

12 फीट नीचे खाई में पलटा ट्रैक्टर
पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन कस्बे के बांदा रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास का है. इसी थाना क्षेत्र के रहने सहेवा गांव के रहने वाले कुछ लोग दलपा पुरवा एक दाहिनवारा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और वहां से वापस आ रहे थे. रास्ते में जैसे ही ये लोग बांदा रोड पर स्थित ओरन कस्बे के सनी पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे, तभी एक मिट्टी से लदे दूसरे ट्रैक्टर ने इनके ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जिसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 12 फीट नीचे खाई में पलट गया. इस दौरान कई लोग ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे फंस गए. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से ट्रैक्टर-ट्राली में फंसे लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया. इस घटना में 4 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि आज बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन चौकी पुलिस को यह जानकारी मिली कि एक ट्रैक्टर पलट जाने से उसके नीचे कई लोग दब गए हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. जिसमें 4 महिलाएं मृत मिली, जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वही सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया.

इसे भी पढ़ें- रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.