ETV Bharat / state

बांदा : झाड़ियों में मिला 8 वर्षीय लापता बच्चे का शव

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 8:04 PM IST

बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के चौसढ़ गांव से सोमवार को लापता हुए एक बच्चे का शव मंगलवार को गांव के ही पास झाड़ियों में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

बच्चे का शव झाड़ियों से बरामद
बच्चे का शव झाड़ियों से बरामद

बांदा: जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र से सोमवार को गायब हुए एक 8 वर्षीय बच्चे का शव मंगलवार को झाड़ियों में मिलने के बाद हड़कंप मच गया. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरु कर दिया. सूचना पर एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतक के परिजनों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

सोमवार को अचानक गायब हुआ था बच्चा

पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के चौसढ़ गांव का है. जहां के रहने वाले चुन्नू कुशवाहा का इकलौता बेटा प्रिंस सोमवार की सुबह अपने घर के बाहर खेल रहा था और अचानक से गायब हो गया. परिजनों और ग्रामीणोंं ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन बच्चे का देर शाम तक कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने भी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. मंगलवार सुबह गांव के बाहर तालाब के किनारे काम कर रहे लोगों ने बालक प्रिंस का शव झाड़ियों में पड़ा देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी.

घटना से गुस्साए परिजनों ने पुलिस को शव देने से मना कर दिया और एसपी से मुलाकात की मांग की. जिसके बाद पुलिस बल के साथ एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

बच्चे का शव झाड़ियों से बरामद

हत्या से पहले मुंह और आंखों में डाला गया है फेविकोल

मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार लगभग 11:00 बजे के आसपास अचानक से प्रिंस घर के बाहर से गायब हो गया था. जिसके बाद हम लोगों ने उसकी खूब खोजबीन की, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. मंगलवार उसका शव मिला है. हत्यारों ने बच्चे के साथ बहुत क्रूरता की है. बच्चे की आंख और मुंह में फेविकोल डाला गया है. उसके पैरों में मारपीट के निशान हैं. मारपीट के बाद बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई है.

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने कहा परिजनों को आश्वस्त किया गया है कि जो भी लोग इसमें संलिप्त हैं उनके बारे में पता किया जा रहा है. वो जल्द ही इस मामले का खुलासा करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बच्चे की हत्या कर दी गई है. जिसको लेकर हम मौके पर पहुंचे हैं और लोगों से बातचीत की जा रही है. इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

- सिद्धार्थ शंकर मीणा, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Oct 20, 2020, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.