जेल के सफाईकर्मी का अपहरण, एसपी कार्यालय गुहार लगाने पहुंचे परिजन

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 7:34 PM IST

एसपी कार्यालय गुहार लगाने पहुंचे परिजन

बांदा में जेल के एक सफाई कर्मी को अज्ञात लोगों द्वारा कार से अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर युवक का परिवार गुहार लगाते हुए एसपी ऑफिस पहुंचा.

बांदाः जेल के सफाई कर्मी के अपहरण के मामले को लेकर परिवार गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचा. उन्होंने एसपी से सफाईकर्मी के तलाश की मांग की. परिजनों के मुताबिक सुबह 5 बजे एक कार में सवार होकर करीब 6 लोग उनके घर पहुंचे. वे जेलर के बुलाए जाने की बात कहकर उन्हें जबरन अपने साथ लेकर चले गए. वहीं जब सफाईकर्मी के परिजनों ने इनका पीछा किया तो फिर रास्ते में गाली-गलौज और धमकी देते हुए उन लोगों ने उन्हें भगा दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और सफाईकर्मी की तलाश कर रही है.

आपको बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दननाका मोहल्ले के लाल भैया का अखाड़ा के पास का है. जहां का रहने वाला एक परिवार शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचा. उन्होंने अपने घर के एक सदस्य अनिल के सुबह 5 बजे कुछ लोगों द्वारा अपहरण कर लेने की जानकारी पुलिस को दी. हालांकि जब पीड़ित परिवार अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, तो देर हो जाने के चलते वहां पर न तो पुलिस अधीक्षक मिले और न ही अपर पुलिस अधीक्षक. जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने वहां मौजूद शिकायत लेने वाले पुलिसकर्मियों को अपनी समस्या बताते हुए शिकायती पत्र दिया है.

एसपी कार्यालय गुहार लगाने पहुंचे परिजन
एसपी कार्यालय गुहार लगाने पहुंचे परिजन

पूरे मामले को लेकर अनिल के परिजनों ने बताया कि सुबह करीब 5:00 बजे एक कार में सवार होकर आधा दर्जन लोग इनके घर पहुंचे. जहां दो लोग इनके दरवाजे पर आए तो वहीं बाकी लोग कार के ही अंदर घर से कुछ दूर पर बैठे रहे. इन लोगों द्वारा दरवाजा खुलवाया गया और यह कहा गया कि जेलर ने सफाई करवाने को लेकर बुलाया है. जिसके बाद अनिल ने उनसे कपड़ा पहन लेने की बात कही थी. लेकिन उन लोगों ने ठीक से अनिल को कपड़े तक नहीं पहनने दिए. इसके बाद जब हमने जेलर को फोन लगाने की बात कही और फोन लगाना चाहा तो उक्त लोगों के द्वारा फोन छीन लिया गया. और हम जब इनका पीछे करते हुए कुछ दूर गए तो फिर उन्होंने गाली गलौज की और गोली मार देने की धमकी दी. इसके बाद हम संबंधित पुलिस चौकी और शहर कोतवाली पहुंचे. लेकिन वहां पर हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद हम अब एसपी ऑफिस पहुंचे हैं और यहां पर भी हमें कोई अधिकारी नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें- IAS ऑफिसर रजनीश दुबे के निजी सचिव की इलाज के दौरान मौत, खुद को मारी थी गोली

वहीं इस पूरे मामले को लेकर जब अपर पुलिस अधीक्षक से फोन से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. लेकिन अब मैं इस मामले को पता करवा रहा हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.