बांदाः जनपद में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर व खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को जानकारी देने के साथ ही पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
हादसा मटौंध थाना क्षेत्र (Mataund police station area) के भूरागढ़ इलाके में हुआ है. झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे (Jhansi-Mirzapur National Highway) पर महोबा के कबरई से गिट्टी लेकर एक डंपर प्रतापगढ़ की तरफ जा रहा था. इसी दौरान डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया. इसके बाद हाईवे के किनारे पुलिया से टकराकर पुलिया के नीचे गिर गया. हादसे की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस हादसे में ड्राइवर व खलासी डंपर के केबिन में ही फंस गए. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को गाड़ी से निकालकर अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र (ASP Laxmi Niwas Mishra) ने बताया कि एक डंपर का मंगलवार को हाईवे पर पलट गया था. इस हादसे में रायबरेली के रहने वाले डंपर चालक प्रदीप व प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले खलासी अंकुर की दर्दनाक मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- एक सप्ताह में एक ही कॉलेज की 3 छात्राओं ने की आत्महत्या, चौथी ने काटी हाथ की नस