ETV Bharat / state

बांदा ऑनर किलिंग : युवक की बहन ने पहले जताई थी हत्या की आशंका, फिर हुआ बड़ा खुलासा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 9:43 AM IST

Updated : Oct 21, 2023, 12:41 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बांदा के रहने वाले हिंदू युवक और मुस्लिम युवती दोनों ऑनर किलिंग (Honour Killing In Mumbai) का शिकार हो गए. युवती के घर वालों ने युवक को मुंबई बुलाकर मार डाला (Banda Young Man Murder In Mumbai). इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की भी हत्या (Girl Murder In Mumbai) कर दी. वहीं, इससे पहल युवक की बहन ने अपनी भाभी पर हत्या का आरोप लगाया था.

भाई की हत्या के संबंध में बहन बांदा एसपी ऑफिस पहुंची

बांदा: जिले के एक युवक और युवती को अपनी कौम से बाहर जाकर अपना घर बसाना महंगा पड़ गया. दोनों मुंबई में ऑनर किलिंग का शिकार हो गए. युवती के परिजनों ने दोनों को धोखे से मुंबई बुलाया. इसके बाद पहले युवक को मौत के घाट उतार दिया और फिर युवती की भी जान ले ली. जिस दिन युवक की हत्या की गई, उस दिन उसके परिवार के लोग सोमवार को बांदा के एसपी ऑफिस भी पहुंचे थे. उन्होंने युवती द्वारा हत्या करवाने का आरोप लगाया था. उन्हें शंका थी कि युवती अपने साथ युवक को मुंबई लेकर गई और फिर उसकी हत्या करवा दी. लेकिन, बाद में पता चला कि युवती की भी उसके परिवार के लोगों ने हत्या कर दी.

बता दें कि चिल्ला थाना कस्बे के रहने वाले करण चौरसिया का चिल्ला थाना क्षेत्र के सादी मदनपुर गांव की रहने वाली गुलनाज से प्रेम संबंध था. दोनों लोग शादी करना चाहते थे. करण ने तो अपने परिवार के लोगों को समझा लिया था. लेकिन, गुलनाज के परिजनों को यह बात मंजूर नहीं थी. लेकिन, दोनों ने एक-दूसरे के होने की कसम खा रखी थी. दोनों ने एक साल पहले कोर्ट मैरिज कर ली और एक साथ चिल्ला कस्बे में रहने लगे.

सूत्र बताते हैं कि गुलनाज इस बात से हमेशा डरी सहमी भी रहती थी कि कहीं उसके परिवार के लोग कोई अनहोनी इनके साथ न कर दें. पता यह भी चला है कि गुलनाज के परिवार के लोग मुंबई में रहकर ही कोई धंधा करते हैं और उनका अपने गांव आना-जाना अक्सर रहता था. गुलनाज भी उनके साथ आती-जाती रहती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात चिल्ला कस्बे के रहने वाले करण से हुई थी और दोनों में प्रेम हो गया था.

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के 2 दिन पहले गुलनाज के परिवार के लोगों ने उसे फोन कर मुंबई बुलाया. गुलनाज को लगा कि शायद उसके परिवार के लोग पुरानी बातें भूल चुके हैं और वे इन्हें अपनाना चाहते हैं. उसने यह बात करण को बताई. इसके बाद करण मुंबई जाने के लिए राजी हो गया और दोनों मुंबई चले गए.

करण की मुंबई में जब हत्या की गई तो उसके परिवार के लोग बांदा एसपी ऑफिस भी गुरुवार को आए थे. करण की बहन ने बताया था कि उसके भाई की मुंबई में हत्या कर दी गई है. हत्या उसकी पत्नी ने कराई है. इस पूरे मामले को लेकर इन्होंने एसपी को शिकायती पत्र दिया था. इस पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने उन्हें मुंबई जाने की सलाह दी थी. लेकिन, करण के परिवार के लोगों को यह जानकारी नहीं थी कि गुलनाज की भी हत्या कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: Mumbai honour Killing: मुंबई में ऑनर किलिंग, बेटी-दामाद की हत्या के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार

Last Updated :Oct 21, 2023, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.