ETV Bharat / state

नगर पालिका का ड्राइवर खुद पर डीजल डाल पहुंचा कार्यालय, कहा - नहीं मिल रहा वेतन, आज करूंगा आत्मदाह

author img

By

Published : Aug 3, 2023, 9:42 PM IST

Uproar in Banda Municipality
Uproar in Banda Municipality

बांदा में गुरुवार को नगर पालिका कार्यालय में हंगामा (Uproar in Banda Municipality) हो गया. नगर पालिका का एक चालक खुद पर डीजल डालकर कार्यालय पहुंच गया. उसने वेतन न जारी करने का आरोप लगाया.

बांदा : जिले में गुरुवार को नगर पालिका का एक ड्राइवर खुद पर डीजल डालकर कार्यालय पहुंच गया. आत्मदाह की धमकी देते हुए जोर-जोर से शोर मचाने लगा. इसके बाद नगर पालिका के कर्मचारी बाहर आ गए. मौके पर भीड़ लग गई. इसी दौरान नगर पालिका के एक क्लर्क भी बाहर आ गए. उन्होंने कर्मचारियों से ड्राइवर को कमरे में बंद कर देने को कहा. इससे हंगामा हो गया. ड्राइवर के समर्थन में आए सफाई कर्मियों ने क्लर्क से बहस करनी शुरू कर दी. क्लर्क के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. ड्राइवर व सफाई कर्मियों का कहना था कि वेतन नहीं मिल रहा है. अधिशासी अधिकारी भी मनमानी कर रहे हैं. क्लर्क ने खुद पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है.

वेतन न मिलने पर हंगामा : पूरा मामला बांदा नगर पालिका का है. गुरुवार को मिथुन नाम का नगर पालिका की गाड़ियां चलाने वाला ड्राइवर खुद पर डीजल डालकर कार्यालय पहुंच गया. उसने वेतन न मिलने की बात कहते हुए जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया. उसने आत्मदाह की धमकी भी दी. इससे नगरपालिका के कर्मचारी बाहर आ गए. क्लर्क उमाशंकर मिश्रा भी बाहर आ गए. उन्होंने कर्मचारियों के कहा कि चालक को कमरे में बंद कर दें.

सफाई कर्मियों ने किया चालक का समर्थन : चालक क्लर्क पर ही वेतन न देने का आरोप लगाने लगा. अन्य सफाई कर्मी भी ड्राइवर के समर्थन में पहुंच गए. उन्होंने भी कहा कि क्लर्क की ओर से वेतन जारी नहीं किया जा रहा है. वहीं नगरपालिका के क्लर्क उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि ड्राइवर यहां ड्यूटी करने नहीं आता है. वह शराब पीकर घूम रहा है. वेतन न जारी करने संबंधित आरोप निराधार हैं.

यह भी पढ़ें : बांदा में दर्दनाक घटना, करंट की चपेट में आकर पिता व दो पुत्रों की मौत

बजरंगबली की आंखों से आंसू निकलने का वीडियो वायरल, तरह-तरह की हो रहीं चर्चाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.