ETV Bharat / state

बेटे का जन्मदिन मनाने शक्तिपीठ जा रहा पूरा परिवार हादसे में खत्म

author img

By

Published : Jun 25, 2021, 2:56 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 3:07 PM IST

हादसे में 6 की गई जान
हादसे में 6 की गई जान

बलरामपुर जिले के नेशनल हाईवे 730 बलरामपुर-तुलसीपुर मार्ग के पास एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना में पांच एक ही परिवार के हैं, जबकि मृतक चालक भी उन्हीं के गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना उस समय की है जब कार सवार परिवार शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था.

बलरामपुर: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहां एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार सवार छह लोगों की जान चली गई. ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकालते हुए अस्पताल भेज दिया. मरने वालों में तीन बच्चे, दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं.

सड़क हादसे में 6 की मौत
कैसे हुई घटना घटना नेशनल हाईवे 730 बलरामपुर-तुलसीपुर मार्ग के महाराजगंज तराई क्षेत्र के लौकहवा गांव के निकट की है. बताया जा रहा है कि गोंडा जिले के पूरेमनियाय मनहना गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार सिंह अपने परिवार के साथ बेटे उत्कर्ष का जन्मदिन मनाने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर दर्शन के लिए सुबह करीब 7:30 बजे गोंडा जिले से निकले थे. तभी लगभग 9:30 बजे बलरामपुर की तरफ जा रहा एक बाइक सवार अनियंत्रित हो गया, जिसे बचाने के लिए कार चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. ब्रेक लगते ही कार मोटरसाइकिल से टकरा गई और फिसलती हुई पास के नाले में जा गिरी.

क्या बोले चश्मदीद
मौके से गुजर रहे चश्मदीद अब्दुल हकीब बताते हैं कि कार बलरामपुर से तुलसीपुर की तरफ जा रही थी. तुलसीपुर से बलरामपुर के लिए एक बाइक जा रही थी जिसमें दो लोग सवार थे. तभी कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई. जिससे कार सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई और बाइक सड़क में ही पलट गई. ग्रामीणों के मुताबिक हादसे का शिकार हुई कार से हम लोगों ने किसी तरह शीशा तोड़कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. कार में कुल 6 लोग सवार थे जिनमें सभी की मौत हो चुकी है. मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस काफी देर में पहुंची, लेकिन उससे पहले ही हम लोगों ने रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया था.

इसे भी पढ़ें-गैंगरेप पीड़िता को परिवार सहित छोड़ना पड़ा घर, नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तार

क्या बोले मृतक के परिजन
गोंडा के विकासखंड तरबगंज के मनहना गांव के प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू सिंह ने बताया कि मृतक कृष्ण कुमार उनके रिश्ते में चाचा लगते थे. मृतक के बेटे उत्कर्ष का जन्मदिन था, जिसके लिए वह सपरिवार शक्तिपीठ देवीपाटन दर्शन के लिए जा रहे थे. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी राहुल सिंह के नाम की है, जो उन्हीं के रिश्तेदार हैं और कृष्ण कुमार उन्हीं की गाड़ी मांग कर दर्शन के लिये जा रहे थे. जबकि चालक शत्रुहन सिंह उन्हीं के गांव मनहना का ही रहने वाला था.

क्या हुआ बरामद
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से एक काला रंग का शोल्डर बैग और गाड़ी के पेपर बरामद किए हैं. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को भी कब्जे में ले लिया है. जबकि मोटरसाइकिल पर सवार दो में से एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है. उसे गोंडा रेफर कर दिया गया है. वहीं दूसरे को हल्की चोट आई हैं. जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर ही किया जा रहा है.

जिला अस्पताल में कुल 6 लोगों को लाया गया था. चिकित्सीय परीक्षण के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया गया है. इनमें 3 बच्चे दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं. प्रथम दृष्टया सभी की डूबने से मौत होने का कारण प्रतीत हो रहा है.

-डॉ अरुण श्रीवास्तव, सीएमएस, जिला मेमोरियल चिकित्सालय

एनएच 730 पर एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के घटित होने के बाद तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू और बचाव का काम शुरू किया, लेकिन दुर्भाग्यवश किसी को नहीं बचाया जा सका.

-अरविंद मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated :Jun 25, 2021, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.