ETV Bharat / state

नवजात शिशु को मृत बताकर सभासद को बेचा, एक महीने बाद खुला राज, बेचने वाले दोनों डॉक्टर गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 7:26 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 7:32 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बलरामपुर में नवजात बच्चे को मरा हुआ बताकर बेचने के मामले में पुलिस ने दो डॉक्टरों (Two Doctors selling newborn baby) को गिरफ्तार कर लिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने दी जानकारी

बलरामपुर: जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र में एक नर्सिंग होम में प्रसूता के नवजात को मृत बताकर बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने नवजात को बेचने के आरोप में बुधवार को दो डाक्टरों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने नवजात को नगर पंचायत के एक सभासद के घर से सकुशल बरामद कर उसे उसकी मां के हवाले कर दिया है.

गोरा चौराहा थाना क्षेत्र के झोववा निवासी जय जयराम की पत्नी पुष्पा देवी 29 अक्टूबर को पचपेड़वा स्थित एक अस्पताल में भर्ती हुई थी. जहां पर पुष्पा देवी ने ऑपरेशन के बाद नवजात बच्चे को जन्म दिया था. ऑपरेशन के बाद जब पुष्पा देवी को होश आया तो डाक्टरों ने बताया की नवजात की मौत हो गई है. पुष्पा रोती बिलखती दवा लेकर अपने गांव वापस चली गई. लेकिन, उसका दिल नहीं माना. उसे यकीन था कि उसके बच्चे की मौत नहीं हुई है. उसके शंका थी कि डॉक्टर उससे झूठ बोल रहे है. वह लगातार अस्पताल के चक्कर लगाकर बच्चे को वापस देने की मांग करती रही.

इसे भी पढ़े-चंदौली में बच्चा चोर गिरोह की महिला गिरफ्तार, गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश

अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने बुधवार को बताया कि 26 नवंबर को शक के आधार पर पचपेड़वा थाने में पुष्पा देवी ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल के डॉक्टर अकरम जमाल और पुष्पा का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर हिफजुर्रहमान को गिरफ्तार कर लिया. डॉक्टर की निशानदेही पर पुलिस ने बढ़नी नगर पंचायत वार्ड न. 2 के सभासद निसार के घर से नवजात को बरामद कर सकुशल मां पुष्पा देवी के सुपुर्द कर दिया गया. जबकि, सभासद नेपाल फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है.


यह भी पढ़े-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नवजात को चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार, सीसीटीवी से हुई पहचान

Last Updated :Nov 29, 2023, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.