ETV Bharat / state

बलरामपुर: मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज, लॉकडाउन में और सख्त हो गयी पुलिस

author img

By

Published : Apr 24, 2020, 11:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद फुल लॉकडाउन किया जा रहा है. इसके साथ ही जिले के सभी चौक चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. साथ ही पुलिस ने वाहनों को भी सीज करके कई लोगों पर धारा 188 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.

कोरोना पॉजिटिव
एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस सख्त हो गई है.

बलरामपुर: कोरोना से जंग जीतने के लिए जिला लगातार लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहा है, लेकिन एक माह बीतने के बाद और जिले में एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सबसे व्यस्त चौराहों पर पुलिस और प्रशासन ने लोगों पर पहरेदारी बढ़ा दी है. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक की छूट के बाद घूमने वाले लोगों को रोका जा रहा है.

75 टीमों का किया गठन
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए बलरामपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है. जिले में 75 टीमों का गठन किया गया है, जो गरुड़ वाहिनी के जरिए गांव और शहरों की गली-गली में जाकर लॉकडाउन का अनुपालन कराने का काम कर रही हैं. उन्होंने बताया कि हम ऐसे व्यक्तियों पर नजर रख रहे हैं, जो लोग तय समय सीमा के बाद भी सड़कों पर नजर आते हैं. साथ ही उनके ऊपर सख्ती बरती जा रही है.

धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज
देवरंजन वर्मा ने कहा कि अगर कोरोना जैसी महामारी को हराना है, तो हमलोग को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से अनुपालन करना होगा. वहीं अब तक तकरीबन 100 वाहनों को सीज किया है और कई लोगों पर धारा 188 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.