ETV Bharat / state

बलरामपुर: जिले में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव, करीब 7 हजार लोग किए गये क्वारंटाइन

author img

By

Published : Apr 27, 2020, 11:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में कोरोना का एक ए सिंटोमेटिक मरीज मिला है. इसके अलावा जिले में अब तक करीब सात हजार लोगों को क्वारंटीन किया गया है. जिसमें बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों और शहरों से आये लोग भी शामिल हैं.

etv bharat
बलरामपुर में कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिला

बलरामपुर: लॉकडाउन के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बलरामपुर जिले में 23 तारीख को कोरोना का एक ए सिंटोमेटिक पॉजिटिव मरीज मिला था जिसे इलाज के लिए गोण्डा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसके अलावा जिले में बड़े पैमाने पर दूसरे प्रदेशों और शहरों से आए लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है. इसके साथ ही दो एल-1 व एल-2 अस्पतालों को तैयार किया गया है. वहीं जिले में कम्युनिटी किचेन व क्वारंटाइन सेंटरों के जरिए लोगों का ख्याल रखा जा रहा है. जिलाधिकारी व उनकी टीम हर मामले पर नज़र बनाएं हुए हैं. आज भी कोरोना वायरस को लेकर तमाम तरह के अपडेट हैं, जिसकी जानकारी जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने दी है.

हॉटस्पॉट सील

बलरामपुर में कोविड-19 पाॅजिटिव एक मरीज मिला है. यह व्यक्ति 18 अप्रैल को मुम्बई से आया था, जिसे फजल-ए-रहमानियां इण्टर काॅलेज में बने क्वारंटाइन केन्द्र में रखा गया था. अब इस व्यक्ति को एल-1 हास्पिटल गोण्डा में भर्ती करा दिया गया है.

केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार फजल-ए-रहमानियां इण्टर काॅलेज क्वारंटाइन सेन्टर के एक किमी के परिधि को कन्टेनमेन्ट जोन व दो किमी परिधि को बफरजोन घोषित कर सील कर दिया गया है. जिसके बाद इस क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य समस्त कार्य पूरी तरह बंद रहेंगे.

इस हाॅटस्पाॅट एरिया में कुल मकानों की संख्या 737 है व अनुमानित जनसंख्या 5040 है. हाॅटस्पाट एरिया में तहसीलदार न्यायिक तुलसीपुर को मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त कर दिया गया है. साथ ही हाॅटस्पाट एरिया में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है.

हाॅटस्पाॅट क्षेत्र में 40 वर्ष से कम उम्र के 100 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है. यहां रहने वाले निवासियों को आवश्यक वस्तुओं की दिक्कत न हो इसके लिए सभी आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर होम डिलीवरी कराई जा रही है.

etv bharat
लोगों की मेडिकल जांच करते डॉक्टर

आज 56 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गये
जिले में आज कोरोना जांच के लिए 56 व्यक्तियों के सैंपल लिए गये जिन्हें टेस्ट के लिए लखनऊ भेजा गया है. जिले से अबतक कुल 365 व्यक्तियों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.

इसमें से 245 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है और एक व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाया गया. जबकि 107 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

etv bharat
बलरामपुर में करीब 7 हजार लोगों को किया गया क्वारंटीन


24,534 लोग किए गये होम क्वारंटीन
अबतक जिले में गैर राज्यों व जनपदों से आने वाले 24,534 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया जा चुका है. इनमें से 17,614 व्यक्तियों का 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा हो चुका है.

वहीं 6920 व्यक्ति अभी होम क्वारंटाइन में हैं. 1095 व्यक्तियों को क्वारंटाइन केन्द्र में क्वारंटीन किया गया है.

etv bharat
लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती
लॉकडाउन का सख्ती से पालनजिले में लाॅकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. लाॅकडाउन का उल्लघंन करने पर 27 अप्रैल को 07 अभियोग पंजीकृत किए गए और 31 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. लॉकडाउन के अनुपालन के लिए जिले भर में चलाए जा रहे अभियान में आज 78 वाहनों से 23,000 रुपए का चालान वसूला गया और कुल 03 वाहन सीज किये गये.

डेढ़ लाख मास्क का वितरण
जिले के लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है. साथ अब तक जिले में प्रशासन की तरफ से 1 लाख 50 हजार व्यक्तियों को फेस मास्क वितरण किया जा चुका है. यह काम सरकार और सामाजिक संस्थाओं के साझा प्रयास के तहत किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप भी डाउन लोड कराया जा रहा है. जिले में अब तक 73,360 नागरिकों द्वारा आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर लिया गया है.

etv bharat
गरीब परिवारों को वितरित किया जा रहा राशन
गरीबों को बांटा जा रहा राशन और भोजन

जिले भर के 03 लाख 14 हजार 697 राशन कार्ड धारक परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया जा चुका है. इसके साथ ही जिले में 31 कम्युनिटी किचन संचालित हैं. जिनके माध्यम से आज 4600 लोगों में लंच पैकेट वितरण किया गया.

क्रय केंद्र पर हो रही गेहूं की खरीद
इसके साथ ही 15 अप्रैल से शुरू हुए गेहूं क्रय के तहत अबतक 42 क्रय केंद्रों के जरिए 18,283.5 कुन्तल गेहूं की खरीद की जा चुकी है. जिससे अब तक 235 कृषकों को लाभ हुआ है.


इसके साथ ही ओवर रेटिंग पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन की टीम लगातार पुलिस बल के साथ छापेमारी कर रही हैं और लोगों को खाद्य सामग्री से संबंधित कोई दिक्कत न हो इसके लिए घर-घर होम डिलीवरी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.