ETV Bharat / state

बलरामपुर: जमीन विवाद में चला कट्टा, एक घायल

author img

By

Published : Jun 5, 2020, 5:37 AM IST

बलरामपुर जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति पर कट्टे से फायर कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

मामूली जमीन विवाद में चला कट्टा.
मामूली जमीन विवाद में चला कट्टा.

बलरामपुर: जिले के गौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलाशगढ़ गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर कट्टे फायर कर दिया, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही वारदात में इस्तेमाल कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.

गौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलाशगढ़ गांव में शैलेन्द्र वर्मा और कनक वर्मा का काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था. इसी को लेकर बुधवार को दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इस दौरान शैलेंद्र वर्मा के पक्ष के घनश्याम वर्मा ने कट्टे से एक राउंड फायर कर दिया. जिसके बाद कनक वर्मा का भाई श्रद्धानंद वर्मा गोली लगने से घायल हो गया.
आरोपियों को भेजा गया जेल
कनक वर्मा के पिता ननकन वर्मा ने बताया कि विपक्षी घनश्याम और शैलेन्द्र वर्मा से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, जिसको लेकर दोनों पक्षों ने पहले भी मारपीट हो चुकी है. बुधवार को वो लोग कट्टा लेकर आये और उन्होंने मेरे बेटे पर एक राउंड फायर कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के पिता ननकन वर्मा के तहरीर पर थानाध्यक्ष संतोष सरोज ने मुकदमा दर्ज कर असलहा बरामद कर लिया है. धारा 307, 504 एवं 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.