ETV Bharat / state

जल के बिना जीवन संभव नहीं, इसे बचाएं: विधायक पलटू राम

author img

By

Published : Jun 22, 2019, 7:28 PM IST

जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जल संचयन के बारे में देशवासियों को जागरूक कर रहे हैं. इसी कड़ी में बलरामपुर जिले में विधायक पलटू राम ने जल संरक्षण व संचयन दिवस की शुरूआत की. इस मौके पर उन्होंने लोगों से पानी बचाने की अपील की.

पलटू राम, सदर विधायक.

बलरामपुर: सदर विधायक पलटू राम ने समदा गांव में शनिवार को जल संरक्षण व संचयन दिवस की शुरुआत की. इस अवसर पर उपस्थिति जिले के तमाम अधिकारियों और सदर विधायक ने ग्रामीणों को जल संचयन के तरीके और महत्व के बारे में बताया. साथ ही पानी बचाने की सलाह देते हुए इसे एक मुहिम की तर्ज पर चलाने की बात की.

जल संचयन के बारे में बताते विधायक पलूट राम.

तालाब की खुदाई का शुभारंभ

  • सदर विकास खंड के ग्राम सभा समदा में अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाकायदा मंच सजाकर जल संरक्षण व संचयन दिवस की शुरुआत की.
  • इस दौरान विधायक पलटू राम ने तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ श्रमदान कर तालाब की खुदाई की.
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार मिशन व वन विभाग के द्वारा यह संयुक्त कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
  • तालाब के आस-पास पेड़ लगाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक भी किया.

मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक पलटू राम ने कहा,

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरे देश में जल संरक्षण व संचयन दिवस मनाया जा रहा है.
  • जल के बिना जीवन संभव नहीं है.
  • बरसात के पानी को बचाना हम सभी के लिए जरूरी है.
  • पानी को सही तरीके से किसी एक जगह पर एकत्रित करने से हमारे पर्यावरण को लाभ पहुंचेगा, साथ ही जल स्तर नहीं घटेगा.
  • आसपास पेड़ लगाने से न केवल जलवायु शुद्व होगा बल्कि अच्छी मात्रा में बरसात भी होगी.
  • ग्रामसभा के विकास का स्तर तभी बढ़ाया जा सकता है, जब प्रत्येक नागरिक स्वच्छता, शिक्षा और जल संचयन के प्रति सजग दिखाई दे.
Intro:जल ही जीवन है। जल के बिना शायद जीवन ही संभव नहीं। तभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल संचयन के बारे में सभी देशवासियों को जागने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाहन पर जल संरक्षण व संचयन दिवस की शुरुआत बलरामपुर सदर तहसील के ग्राम समदा में सदर विधायक पलटू राम ने आज शुरुआत की। कार्यक्रम में उपस्थिति जिले के तमाम अधिकारियों व सदर विधायक ने ग्रामवासियों को जल संचयन के तरीके एवं महत्व के बारे में बता कर पानी बचाने की सलाह देते हुए, इसे एक मुहीम की तर्ज पर चलाने की बात की। Body:बलरामपुर जिले के सदर विकास खंड के ग्राम सभा समदा में आज अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाकायदा मंच सजाकर जल संरक्षण व संचयन दिवस की शुरुआत की। इस दौरान विधायक पलटू राम ने तमाम विभागीय अधिकारियों के श्रमदान कर तालाब के खुदाई की। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार मिशन व वन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे इस संयुक्त कार्यक्रम में न केवल तालाब की खुदाई का शुभारंभ सदर विधायक और अधिकारियों ने किया बल्कि तालाब के आसपास पेड़ लगाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक भी किया।Conclusion:इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरे देश में जल संरक्षण व संचयन दिवस मनाया जा रहा है आज के दिन देश के सभी ग्राम सभाओं में जल संरक्षण के उपाय और संचयन के उपायों पर विस्तृत रूपरेखा तैयार कर अधिक से अधिक तालाब और पेड़ लगाने की बात को चरितार्थ करने की परिकल्पना की गई है।
सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है। इसलिए बरसात के पानी को बचाना हम सभी के लिए जरूरी है। जब हम पानी को सही तरीके से किसी एक जगह पर एकत्रित करेंगे तो इससे हमारे पर्यावरण को लाभ पहुंचेगा। जल स्तर नहीं घटेगा। आसपास पेड़ लगाने से न केवल जलवायु शुद्व होगा बल्कि अच्छी मात्रा में बरसात भी होगी।
इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से स्वच्छ भारत मिशन से जुड़कर स्वच्छता पर भी ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा के विकास का स्तर तभी बढ़ाया जा सकता है। जब प्रत्येक नागरिक स्वच्छता, शिक्षा और जल संचयन के प्रति सजग दिखाई दे। उन्होंने कहा कि मैं इस मंच के माध्यम से अपील करना चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम से जुड़े और अपने गांव को ज्यादा से ज्यादा समृद्ध बनाने की कोशिश में लगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.