ETV Bharat / state

बलरामपुर में बाढ़ से तबाही, पानी की तेज धार में बहे चार लोग

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 9:42 AM IST

बलरामपुर में बाढ़ आने से महिला समेत 4 लोग पानी में बह गए. एनडीआरएफ की टीम ने महिला का शव बरामद (Balrampur woman body recovered) कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बलरामपुर: जिले में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है. तेज बारिश के चलते कई जिलों की नदियां उफना गई हैं. नदियों के किनारे बसे गांवों सहित मुख्यालय में बाढ़ (flood in Balrampur) का पानी भरा हुआ है. सोमवार को बाढ़ के पानी में चार लोग बह गए. इसके बाद महिला का शव नदी से निकाल लिया गया.

जिले के गौरा चौराहा के नंदनगर ठठिया गांव निवासी इजहार (13) पुत्र नरदाहे और आमिर (14) पुत्र आबिद घर के सामने भरे बाढ़ के पानी में खेल रहे थे. पानी का प्रवाह तेज होने पर दोनों बच्चे उसमें बह (four people flown in flood in Balrampur) गए. एनडीआरएफ टीम दोनों बच्चों की तलाश में जुटी गई है.

गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र के सिसहना निवासी समसुद्दीन (32) खेत में फसल देखने खेत गए थे. तभी वह बाढ़ की तेज धारा में बह गए. इसी तरह गैसड़ी के मदरहवा ग्राम निवासी सुमिरता (57) भी पानी के तेज बहाव में बह गई थीं. महिला का शव स्थानीय गोताखोरों ने दो घंटे बाद ढूंढ़ (Balrampur woman body recovered) निकाला. एडीएम राम अभिलाष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बाकी तीन लापता लोगों की तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी है.

पढ़ें- बीच बाजार दबंगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से गोदा, लखनऊ रेफर

जिले में लगातार बारिश और बैराज से छोड़े गए लाखो क्यूसेक पानी से राप्ती नदी सोमवार की शाम खतरे का निशान पार कर गई. नदियों में उफान के चलते पूर्वोत्तर रेलवे के बलरामपुर-कौवापुर रूट पर बाढ़ का पानी आ गया था. इससे बढ़नी-गोंडा रूट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इसकी वजह से तीन ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं. वहीं, पांच ट्रेनों का रूट बदला गया है. बाढ़ से जिले के 167 गांव प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से करीब एक लाख से अधिक आबादी प्रभावित हुई है. जिन गांव में पानी भर गया है वहां के ग्रामीण नाव के सहारे सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं. प्रशासन ने राहत बचाव कार्य में एनडीआरएफ फ्लड पीएसी लगाई है.

पढ़ें- युवक के नाम पर चार राज्यों में फर्जी फर्म खोल करोड़ों का लेनदेन, ऐसे खुला फर्जीवाड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.