ETV Bharat / state

जिन्ना चले गए लेकिन अपनी जड़ें भारत में छोड़ गए: सांसद बृजभूषण शरण सिंह

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 7:09 PM IST

etv bharat
बलरामपुर में चिंतन कार्यक्रम

बलरामपुर के परेड ग्राउंड में आयोजित चिंतन कार्यक्रम में केसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने हिस्सा लिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्ना चले गए. लेकिन, अपनी जड़ें भारत में छोड़ गए हैं.

बलरामपुर: केसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) मंगलवार को बलरामपुर के परेड ग्राउंड में आयोजित चिंतन कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्ना चले गए. लेकिन, अपनी जड़ें भारत में छोड़ गए हैं. राष्ट्र विरोधी ताकते देश को बांटने में तुली हुई है. सेकुलर वादी पार्टियां उन्हें खाद देने का कार्य कर रही है.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आज भाजपा के अलावा किसी में लोकतंत्र नहीं बचा है. देश में 564 रियासतों को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक कर दिया. लेकिन, नेहरू के हवाले एक जम्मू-कश्मीर था, उसके पीछे आज तक न जाने कितने बलिदान हो गये. वहीं, पाकिस्तान और चीन आज हजारों वर्ग किलोमीटर तक की जमीनें कब्जा करके बैठा है.

यह भी पढ़ें: हिजाब विवाद: पुलिस ने हिंदू संगठन को ताजमहल में हनुमान चालीसा पढ़ने से रोका

भाजपा सांसद ने कहा कि विपक्ष को हर चुनाव में देश के बंटवारे में भूमिका निभाने वाले और लाशों का ढेर बिछाने वाले जिन्ना की याद आ जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनके मंसूबे नहीं सफल हो रहे हैं. विकास के नाम पर कोई भी विपक्षी पार्टी भाजपा पर सवाल नहीं उठा सकती है. पहले लोगों को राशन बिजली नहीं मिलता था. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों को दो-दो बार राशन मिल रहा है. इस दौरान सांसद ने सदर प्रत्याशी पल्टूराम को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील भी की.

वहीं, बलरामपुर सदर प्रत्याशी व राज्य मंत्री पल्टूराम (paltu ram up minister) ने कहा कि सपा से जो प्रत्याशी बनाये गये हैं, उनके काले कारनामे सभी जानते हैं. उनके कारनामों की सजा देने के लिए तीन मार्च को आप सभी को कमल का बटन दबाना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.