ETV Bharat / state

बलरामपुर: कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए मुनादी कर रही पुलिस

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 4:50 PM IST

यूपी के बलरामपुर जिले में पुलिस लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए मुनादी करवा रही है. इसके पीछे का मकसद जिले के लोगों को कोरोना के कहर से बचाना है.

balrampur news
बलरामपुर पुलिस लोगों को कर रही है जागरूक

बलरामपुर: कोविड-19 महामारी के विश्वव्यापी संक्रमण से निपटने के लिए जिले की पुलिस ने एक अनोखी पहल का आगाज किया है. कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने, लोगों को सरकार की गाइडलाइन्स का पालन कराने और नियमों की अनदेखी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जगह-जगह मुनादी कराई जा रही है, जिससे लोगों में जागरूकता आ सके और लोग संक्रमण के प्रभाव से बच सकें.

लोगों को किया जा रहा जागरूक
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि पुरुष और महिला आरक्षी लाउड हेलर लेकर शहरी और ग्रामीण इलाकों में जाते हैं. वहां पर जाकर सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को एकत्रित करते हैं. इसके बाद मुनादी के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जरूरी बातें समझाई जाती हैं.

एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा बताते हैं कि जिले में कुल 137 मुनादी टीमों का गठन किया गया है. सभी मुनादी टीमों को लाउड हेलर और अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराया गया है. प्रत्येक टीम एक दिन में 6 से 7 गांवों या स्थानों पर जाकर लोगों को एकत्रित करके मुनादी करती है. इस तरह जिले में सात सौ से आठ सौ स्थानों पर प्रतिदिन मुनादी कराई जा रही है.

एसपी कहते हैं कि मुनादी के जरिए न केवल लोगों को कोरोना को लेकर जागरुक किया जा रहा है बल्कि कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन न कराने वालो के खिलाफ कार्यवाई भी की जारी है. इसके साथ ही गाइड लाइन न मानने वाले लोगों को चेतावनी भी जारी की जा रही है.

संक्रमितों की संख्या हुई 98
बता दें कि जिले में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बलरामपुर जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 98 है. इसमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 60 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले के लेवल वन हॉस्पिटल में अभी 36 लोगों का इलाज चल रहा है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के नेतृत्व में चल रहा जागरूकता अभियान कहीं न कहीं लोगों को जागरूक बनाने का काम कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.