ETV Bharat / state

पंचायत सदस्यों ने उठाया गन्ना घटतौली का मुद्दा, प्रमुख के अगुवाई में होगा प्रदर्शन

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 5:48 PM IST

बलरामपुर में विकास कार्यों को लेकर तुलसीपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की ने विकासखंड के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की. पंचायत सदस्यों ने एक सुर में तुलसीपुर चीनी मिल में स्थापित गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली का मुद्दा उठाया.

गन्ना घटतौली का मुद्दा
गन्ना घटतौली का मुद्दा

बलरामपुर: विकास कार्यों को लेकर तुलसीपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की ने विकासखंड के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में विकास कार्यों को लेकर चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं सुनी गई. क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने एक सुर में तुलसीपुर चीनी मिल में स्थापित गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली का मुद्दा उठाया, जिस पर गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने आंदोलन किए जाने की बात कही है.


विकास खंड कार्यालय (development block office) तुलसीपुर के सभागार में क्षेत्र पंचायतों के साथ बैठक करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि ब्लॉक के किसी भी बीडीसी के साथ कोई अधिकारी दुर्व्यवहार करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई कराई जाएगी.

गन्ना घटतौली का मुद्दा

प्रवीण सिंह ने ब्लॉक अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाए जाने तथा पारदर्शी ढंग से कार्य किए जाने की बात कही. बैठक में पूरेबक्स के बीडीसी तैयाब अली ने बताया कि गांव के कब्रिस्तान की भूमि पर गांव के दबंगों की ओर से अवैध कब्जा किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः गन्ना किसान बोले- श्रीराम मंदिर निर्माण के बजाय चीनी मिल बनवा देती सरकार तो हम करते गुणगान

बदलपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य नुजहद कलीम ने बताया कि उनके गांव के मजरे पुरवा उदयपुर में ग्राम पंचायत के सरकारी जमीन पर दबंगों की ओर से अवैध निर्माण कराया जा रहा है. पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई एक्शन अब तक नहीं हुआ है, जिससे मनबढ़ों का हौसला बुलंद है.

ओड़ाझार कलां के क्षेत्र पंचायत सदस्य छोटकऊ ने मुख्यमंत्री आवास में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच कराए जाने की मांग की है. वहीं, अन्य सभी सदस्यों ने गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली किये जाने का जोर शोर से मुद्दा उठाया. पूरे बैठक में चीनी मिल तुलसीपुर स्थापित गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना घटतौली, चीनी मिल द्वारा दिया गया खराब पैडी (बीज) दिए जाने से खराब पैदावार की बात कहीं.

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने बताया कि गन्ना किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है. वहीं, चीनी मिल गन्ना किसानों का दोहन करने में लगी है. क्षेत्र के सभी 132 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ चीनी मिल के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. बैठक में बीडीसी राजेंद्र यादव, ओम प्रकाश, राजकुमार, विजय यादव, जमुना, बबलू सिंह, राम नरेश शुक्ला मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.