ETV Bharat / state

बलिया में अग्निपथ योजना का विरोध, ट्रेन में लगायी आग, पुलिस ने भांजी लाठियां

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 8:30 AM IST

Updated : Jun 17, 2022, 2:35 PM IST

बलिया में अग्निपथ योजना के विरोध करते हुए युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने शहर की कई दुकानों के काउंटर भी तोड़ दिये. हंगामा कर रहे लोगों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया.

train vandilised in ballia
बलिया में ट्रेन में तोड़फोड़

बलिया: अग्निपथ योजना के विरोध करते हुए युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में तोड़फोड़ की और इसके बाद उसमें आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने शहर की कई दुकानों के काउंटर भी तोड़ दिये. हंगामा कर रहे लोगों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया.

जानकारी देती जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल

सूचना मिलने पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर भी मौके पर पहुंचे. जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि कुछ युवाओं ने ट्रेन को क्षतिग्रस्त किया था. अभी हालात नियंत्रण में हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने कहा कि अभी किसी प्रदर्शनकारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वीडियो के माध्यम से पहचान की जा रही है. युवाओं को समझा-बुझाकर हटाया जा रहा है.

बलिया में अग्निपथ योजना का विरोध.
उपद्रवियों ने बस में लगाई आग.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 17, 2022, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.