ETV Bharat / state

Ramcharitmanas पर स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी से सपा विधायक असहमत, बोले- धार्मिक ग्रंथ पर अंगुली उठाना सही नहीं

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 10:01 PM IST

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक मुहम्मद जियाउद्दीन रिजवी (Muhammad Ziauddin Rizvi) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दिए बयान का समर्थन किया. कहा कि योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद सिर्फ नफरत की खेती ही की है.

Etv Bharat
समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री मुहम्मद जियाउद्दीन रिजवी मीडिया से बात करते हुए.

समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री मुहम्मद जियाउद्दीन रिजवी मीडिया से बात करते हुए.

बलिया: समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री मुहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने गुरुवार को सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी से असहमति जताई है. उन्होंने कहा कि वेद, पुराण व गीता पर अंगुली उठाना सही नहीं है. इससे समाज में तनाव पैदा होता है. बलिया जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री रिजवी ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए हालिया बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की.

उन्होंने कहा कि हम स्वामी प्रसाद मौर्य के विचारों से सहमत नहीं हैं. वेद, पुराण व गीता पर अंगुली उठाना हमारे समझ से सही नहीं है. इससे समाज में तनाव पैदा करने के सिवाय कुछ और नहीं हो सकता. यह सब बहुत पुरानी बाते हैं. सब खत्म हो गया है. सपा वर्ण व्यवस्था के खिलाफ नहीं रही. सपा ने धार्मिक उन्माद को कभी भी पैदा नहीं किया. सपा ने हमेशा सभी धर्मों का आदर किया है. सभी धर्मों को लेकर चली है.

सपा विधायक ने राहुल गांधी के बयान का किया समर्थन
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए गए हालिया बयान पर कहा कि राहुल गांधी कभी-कभी अच्छी बात भी बोलते हैं. उन्होंने प्रेक्टिकल बात बोली है. योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद नफरत की खेती ही की है. एक वर्ग विशेष को प्रताड़ित करने के लिए सारा कार्यक्रम कर रहे हैं.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा के मंच पर किसी समाजवादी को नहीं जाना चाहिए. विधायक ने गलत किया है. भदोही शहर से सपा विधायक बेग बुधवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की उपस्थिति में वाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण के दौरान उपस्थित थे. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करते हुए कहा कि वह हमेशा लोगों को एकजुट करने की बात करते थे.

ये भी पढ़ेंः IMA प्रदेश अध्यक्ष का बेतुका बयान, कहा- कुकुरमुत्ते की तरह खुले हैं नर्सिंग होम, इन पर कार्रवाई होनी चाहिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.