ETV Bharat / state

जिन्ना पर दिए गए बयान पर भड़की BJP, मंत्री आनंद स्वरूप ने कहा-SP सुप्रीमो अखिलेश करायें नार्को टेस्ट

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 9:32 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अखिलेश यादव पर बड़ा बयान देते हुए नारको टेस्ट कराने की नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि जिन्ना के गुणगान करने वाले शख्स पाकिस्तान चले जाएं.

जिन्ना पर दिए गए बयान पर भड़की BJP
जिन्ना पर दिए गए बयान पर भड़की BJP

बलियाः संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अखिलेश यादव को नसीहत दी है. उन्होंने जिन्ना के बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो पाकिस्तान चले जाएं, या फिर अपना नार्को टेस्ट करा लें.

बलिया सदर विधायक और योगी सरकार के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने एक बार फिर एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ बयान देकर सियासी गलियारे में भूचाल मचा दिया है. राज्यमंत्री ने अखिलेश यादव को नार्को टेस्ट कराने की नसीहत दे डाली. उन्होंने एसपी के मुखिया अखिलेश यादव के जिन्ना को लेकर दिए गए बयान को एक सामान्य घटना नहीं बताया.

उन्होंने कहा कि जो शख्स प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा हो, संवैधानिक पद पर रहने के बाद भी ऐसे बयान दे, उसका नार्को टेस्ट होना ही चाहिए. सपा मुखिया ने इस देश को तोड़ने के साथ-साथ 1946 के डायरेक्ट इलेक्शन को मैं भूल नहीं सकता हूं. जिसमें दिन्ना के आह्वान पर लाखों हिंदुओं को काट डाला गया था. जिन्ना एक ऐसे खलनायक हैं, जिन्हें कोई भारतीय देखना और सुनना पसंद नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें- जिन्ना के बयान पर कायम अखिलेश, SP सुप्रीमो की नसीहत सुन भड़की BJP

मंत्री ने कहा कि किस भाव से प्रेरित होकर किस लालच में अखिलेश यादव ने जिन्ना का गुणगान किया है, इस पर उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं तो चाहता हूं कि अखिलेश यादव खुद ही आगे आकर अपना नार्को टेस्ट कराएं कि किस भाव में और किस लालच में उन्होंने ये बयान दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उधर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को मोहम्मद अली जिन्ना पर की जा रही बयानबाजी पर लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा कि जिन्ना के प्रति उनका प्रेम अभी भी अटूट है, तो वे ये भी बताएं कि इतिहास की किताबें हिन्दुस्तान की पढ़नी हैं या पाकिस्तान की? उन्होंने कहा कि जिन्ना के प्रति प्रेम और समर्पण भाव दिखाकर सपा प्रमुख देश मे जिन्नावादी सोच का समर्थन कर रहे हैं.

Last Updated :Nov 6, 2021, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.