ETV Bharat / state

आंख के ऑपरेशन के नाम पर बलिया जिला अस्पताल में अवैध वसूली, देखें वीडियो

author img

By

Published : Mar 5, 2023, 6:32 PM IST

बलिया के जिला अस्पताल में आंख के ऑपरेशन को लेकर एक शख्स से अवैध वसूली की गई है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, इस मामले में सीएमएस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस पर एक्शन लिया जाएगा.

etv bharat
etv bharat

बलिया जिला अपस्पताल में अवैध वसूली का वीडियो

बलिया: जिला अस्पताल में आंख के आपरेशन के नाम पर अस्पताल के कर्मचारी द्वारा मरीज से रुपये लेने का वीडियो वायरल हुआ है. मामले की जानकारी लगते ही विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद इस मामले में सीएमएस ने कहा मामले की जांच की जा रही है, जो भी ताथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही डाक्टरों से भी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बलिया जिला अस्पताल में आंख के आपरेशन के नाम पर अस्पताल के एक कर्मचारी का रुपये लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कर्मचारी द्वारा दो पांच-पांच सौ के नोट लेते हुए देखे जा रहा है. वहीं, इस वीडियो में पैसों को लेकर भी बात की जा रही है. जिसे वीडियो में देखा और सुना जा सकता है. इसी दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. जैसे ही वायरल वीडियो की जानकारी विभाग को लगी तो मौके पर ही हड़कंप मच गया.

वीडियो वायरल होने के बाद जब मामला मीडिया में आया और इसकी पड़ताल कि गई तो मरीज के साथ का व्यक्ति मिला और उसने बताया कि वो अपने एक रिश्तेदार की आंख का ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल के डॉक्टर एस प्रसाद से मिले थे. डॉक्टर से आपरेशन कराया और डाक्टर ने अपने एक कर्मचारी जिसका नाम लाल बहादुर है. उसके जरिए एक हजार रूपये लिया. वहां मजूद सभी मरीजों से पैसा लिया जा रहा था.

इस मामले में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वीके सिंह का कहना कि वीडियो संज्ञान में आया है किस डाक्टर के द्वारा मांगा गया है उसका भी संज्ञान लेंगे और पता करेंगे कि किसने लिया है, जिस भी डॉक्टर का नाम सामने आएगा. उनसे स्पष्टीकरण लिया जाएगा. साथ ही उनके ऊपर जांच बैठाई जाएगी. अगर वह दोषी पाए जाएंगे तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Aligarh News : नहर किनारे मिला 3 दिन से लापता दिव्यांग युवक का शव, चेहरा तेजाब से जलाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.