ETV Bharat / state

बलिया में गर्मी का कहर, 24 घंटे में Heat stroke से 20 से अधिक लोगों की मौत

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 10:15 PM IST

बलिया में भीषण गर्मी के कहर से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. जनपद में हीटवेव की वजह से बीते 48 घंटों में 33 लोगों की मौत हो गई.

सीएमएस दिवाकर सिंह ने बताया
सीएमएस दिवाकर सिंह ने बताया

सीएमएस दिवाकर सिंह ने बताया.

बलिया: जनपद में गर्म पछुआ हवा के बीच लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इस भीषण गर्मी में बीते 24 घंटे के बीच 20 से अधिक लोगों की हीट स्ट्रोक () के कहर से मौत हो गई. ऐसे में इस भीषण गर्मी से मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. हालांकि बलिया जिला अस्पताल के सीएमएस मामले की जांच में जुटे हुए हैं.

बलिया जिला अस्पताल के सीएमएस दिवाकर सिंह ने बताया कि अस्पताल में हीटवेव के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अस्पताल में हीटवेव के ही अधिक मरीज सामने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 20 से 25 लोगों की मौत हीट स्ट्रोक की वजह से हुई है. मौजूदा समय में अस्पताल परिसर हीटवेव के कहर को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मूड में है. अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में मरीजों को कोई कमी न हो, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी से मौत की संख्या और भी बढ़ सकती है.

जाकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों में तापमान में लगातर बढ़ोतरी, तेज गर्म हवाओ का बहने की वजह से हिटवेव का असर लोगों में अधिक देखा जा रहा है. इस वजह पूरे जिले 48 घंटे में 33 लोगों की मौत हुई है. चिकित्सकों के अनुसार हीट स्ट्रोक के चपेट में कोई भी आ सकता है. इसके लिए बस एहतियात बरतने की जरूरत है. मौत के आंकड़े पिछले 48 घंटे में जिस तरीके से सामने आ रहे हैं. ये आंकड़े कोरोना काल की तरह हैं, जो किसी को भी डरा सकता है. चिकित्सकों की मानें तो अधेड़ और वृद्ध लोग इसका ज्यादा शिकार हो रहे हैं. खास कर जो बीपी, सुगर के मरीज हैं.

यह भी पढ़ें- लोकबंधु अस्पताल में स्थापित होगी आईपीएचएल लैब, माइक्रोबायोलॉजी की हो सकेगी जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.