ETV Bharat / state

बीजेपी के बागी विधायक सुरेंद्र सिंह पर FIR दर्ज, जानें क्या है मामला...

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 8:19 AM IST

बैरिया पुलिस ने बीजेपी से बागी विधायक सुरेंद्र सिंह समेत 6 नामजद व एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन, महामारी अधिनियम व मेन रोड जामकर जनसभा करने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

etv bharat
बीजेपी के बागी विधायक सुरेंद्र सिंह पर FIR दर्ज

बलिया: बीजेपी के बागी विधायक सुरेंद्र सिंह ने बीते मंगलवार को समर्थकों की बैठक बुलाई थी. इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ के चलते बैरिया-लालगंज मार्ग पर जाम लग गया. इसके चलते बैरिया पुलिस ने विधायक सुरेंद्र सिंह समेत 6 नामजद व एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन, महामारी अधिनियम, मेन रोड जामकर जनसभा करने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

गौरतलब है कि भाजपा से टिकट कटने के बाद बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह बगावती तेवर में है. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है. इसके चलते बीते मंगलवार को विधायक सुरेंद्र सिंह ने समर्थकों व शुभचिंतकों की बैठक बुलाई थी. समर्थकों की उमड़ी भीड़ की वजह से एनएच-31 पर देवराज ब्रह्म मोड़ से बैरिया तिराहे तक बैरिया-लालगंज मार्ग जाम हो गया. मामले में देर शाम बैरिया पुलिस ने विधायक सुरेंद्र सिंह समेत सात नामजद व एक हजार अज्ञात लोगों पर धारा 341, 188 कोविड महामारी अधिनियम 3 और 171 एच अंतर्गत केस दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ में इस दिन लगेगी चुनाव प्रचार पर रोक, डीएम ने जारी किए यह दिशा-निर्देश

बैरिया क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्र ने बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से जारी नियमों के मुताबिक रोड जाम करने और कोविड-19 नियमों के उल्लंघन में केस दर्ज किया गया है. नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है, नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तय है. वहीं बैरिया थानाध्यक्ष शिव कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव आचार संहिता और कोविड गाइडलाइंस का पालन न करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलिया: बीजेपी के बागी विधायक सुरेंद्र सिंह ने बीते मंगलवार को समर्थकों की बैठक बुलाई थी. इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ के चलते बैरिया-लालगंज मार्ग पर जाम लग गया. इसके चलते बैरिया पुलिस ने विधायक सुरेंद्र सिंह समेत 6 नामजद व एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन, महामारी अधिनियम, मेन रोड जामकर जनसभा करने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

गौरतलब है कि भाजपा से टिकट कटने के बाद बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह बगावती तेवर में है. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है. इसके चलते बीते मंगलवार को विधायक सुरेंद्र सिंह ने समर्थकों व शुभचिंतकों की बैठक बुलाई थी. समर्थकों की उमड़ी भीड़ की वजह से एनएच-31 पर देवराज ब्रह्म मोड़ से बैरिया तिराहे तक बैरिया-लालगंज मार्ग जाम हो गया. मामले में देर शाम बैरिया पुलिस ने विधायक सुरेंद्र सिंह समेत सात नामजद व एक हजार अज्ञात लोगों पर धारा 341, 188 कोविड महामारी अधिनियम 3 और 171 एच अंतर्गत केस दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ में इस दिन लगेगी चुनाव प्रचार पर रोक, डीएम ने जारी किए यह दिशा-निर्देश

बैरिया क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्र ने बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से जारी नियमों के मुताबिक रोड जाम करने और कोविड-19 नियमों के उल्लंघन में केस दर्ज किया गया है. नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है, नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तय है. वहीं बैरिया थानाध्यक्ष शिव कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव आचार संहिता और कोविड गाइडलाइंस का पालन न करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.