बलिया में मर्डर का खुलासाः शादी रुकवाने के लिए बड़ी बहन ने ही प्रेमी से कराई थी छोटी बहन की हत्या

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 4:12 PM IST

प्रेमी ने किया खुलासा

बलिया में बड़ी बहन ने ही प्रेमी से छोटी बहन की हत्या करवाई थी. मामले में पुलिस ने आरोपी बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बलियाः जनपद के नगरा थाना क्षेत्र (Nagra police station area) में 15 अक्टूबर को एक गांव के रास्ते में खेत में खून से लथपथ एक किशोरी मिली थी. इलाज के दौरान किशोरी ने 21 अक्टूबर को वाराणसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. इस मामले में सोमवार को मारी गई किशोरी की बहन को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि अपने प्रेमी से शादी करने पर अड़ी आरोपी लड़की ने अपनी बहन को प्रेमी के हाथों मरवा दिया. वह ही हत्याकांड की मास्टरमाइंड थी. पुलिस बहन के प्रेमी नौशाद को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

पुलिस ने बलिया के कुमकुम मर्डर (Ballia murder) केस का पर्दाफाश करने का दावा किया है. एसपी राजकरन नैय्यर (SP Rajkaran Nayyar) ने बताया कि कुमकुम की हत्या की साजिश उसकी बहन सोनम ने रची थी. सोनम के इशारे पर ही उसके प्रेमी नौशाद ने ब्लेड से कुमकुम की नस काट दिया था. वह कुमकुम को मेला देखने के बहाने अपने साथ ले गया था. हद तो यह थी कि जब नौशाद कुमकुम की हत्या कर रहा था, तब सोनम फोन पर उसकी चीख सुन रही थी. आरोपी नौशाद ने पहले उसके हाथ की नस काट दी थी, फिर गला दबा दिया था. 15 अक्टूबर को कुमकुम नगरा थाना क्षेत्र में एक गांव के रास्ते में खेत में खून से लथपथ मिली थी.

पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी प्रेमी नौशाद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 16 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन, मास्टरमाइंड बड़ी बहन की गिरफ्तारी नहीं हुई थी, क्योंकि वह छोटी बहन कुमकुम के इलाज के दौरान बीएचयू हॉस्पिटल में अपने पिता के साथ मौजूद थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी नौशाद ने बताया था कि कुमकुम की हत्या की साजिश रचने वाली मास्टर माइंड किशोरी की बड़ी बहन सोनम ही थी.

एसपी ने बताया कि पुलिस की जांच में हर बार कुमकुम की बड़ी बहन सोनम का नाम आ रहा था. प्रेमी नौशाद के फोन से भी सोनम को सबसे ज्यादा बार कॉल की गई थी. इसी के आधार पर शक की सूई बड़ी बहन सोनम की ओर घूम गई. इसके बाद पुलिस ने 5 दिसंबर को सोनम को चंदौली के महुअर कला गांव से गिरफ्तार कर लिया. सोनम से पूछताछ में वारदात के पीछे का सच सामने आ गया.

जांच में सामने आया कि नौशाद और सोनम का 3 साल से प्रेम चक्कर चल रहा था. छोटी बहन कुमकुम को इस बात की जानकारी थी. दोनों बहनें नौशाद के साथ घूमने भी जाया करते थे. सोनम को इस बात की चिंता रहती थी कि घर वाले उसकी शादी नौशाद से नहीं होने देंगे. वह नौशाद को छोड़कर कहीं भी जाना नहीं चाहती थी. घर में शादी की चर्चा होते ही सोनम परेशान हो जाती थी. घर के लोगों को भी सोनम के प्रेम संबंध के बारे में पता चल गया था, इसलिए घरवाले उसकी जल्दी ही शादी करना चाह रहे थे. फिर सोनम के मन में शादी रोकने के लिए खतरनाक ख्याल आया और उसने अपनी बहन को मार डालने की साजिश रच ली.

गांव में मेला लगने वाला था. जिसे लेकर सोनम ने बहन से कहा कि नौशाद तुमको दिवाली में कपड़े दिलाएगा. तुम उसके साथ चली जाना. कुमकुम बहन की बातों पर राजी हो गई. मेले में पहुंचे नौशाद ने बाइक पर कुमकुम को साथ लेकर दुकान की ओर चल दिया. नौशाद ने कुमकुम को रुमाल देकर मुंह में बांधने को कहा. मेले से लगभग 5 किलोमीटर दूर जाने पर नौशाद ने आंख में कुछ जाने का बहाना कर सुनसान जगह पर बाइक को रोक दी. इसी दौरान पीछे से नौशाद ने कुमकुम के मुंह से कपड़ा नीचे कर ब्लेड से उसका गला काट दिया. इसके बाद उसके हाथों की नशों को भी काट दिया. इस पूरी घटना की बात कुमकुम की बड़ी बहन सुन रही थी. कुमकुम को मरा समझकर नौशाद वहां से फरार हो गया.


इधर कुमकुम के पिता रात भर उसकी तलाश कर रहे थे. उन्होंने सोनम से बेटी के बारे में पूछा तो उसने नौशाद का नाम ले लिया. तब तक बड़ी बेटी घर पर ही थी. लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. सुबह फोन पर पिता को कुमकुम के बारे में जानकारी मिली. पिता जब मौके पर पहुंचे तो बेटी की हालत पर रो पड़े. उन्होंने अपनी बेटी को बचाने का हर प्रयास किया लेकिन कुमकुम की 21 अक्टूबर को मौत हो गई.


दूसरी तरफ पुरे मामले में पिता का कहना है, मेरी बेटी को फंसाया जा रहा है. उसका कोई कसूर नहीं है. नौशाद झूठ बोल रहा है. हमें अभी तक ये समझ नहीं आ रहा है कि नौशाद ने ऐसा काम क्यों किया. हमारी एक बेटी तो मर ही गई है. दूसरी भी चली जाएगी तो हम क्या करेंगे.

पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर (SP Rajkaran Nayyar) ने बताया, पुलिस सोनम को चंदौली जिले के महुअर कला गांव से गिरफ्तार कर नगरा ले आई है. जहां उस पर सुसंगत धाराओं के तहत चालान कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में कबाड़ व्यापारी का शव फंदे लटका मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.