ETV Bharat / state

नशे में धुत युवकों ने कहासुनी पर राहगीर को मारा चाकू, महिलाओं ने लगाया जाम

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 10:20 AM IST

Updated : Dec 7, 2021, 11:29 AM IST

बलिया में सोमवार रात शराबियों ने एक युवक को कहासुनी होने पर चाकू मार दिया. इससे नाराज महिलाओं ने शराब की दुकान पर तोड़फोड़ की और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों के समझाने पर महिलाओं ने जाम समाप्त किया.

महिलाओं को समझाते अधिकारी.
महिलाओं को समझाते अधिकारी.

बलिया: बैरिया थाना में सोमवार रात शराबियों ने एक राहगीर को चाकू मार दिया. इस घटना से नाराज महिलाओं और बच्चों ने शराब की दुकान पर तोड़फोड़ की और NH 31 को जाम कर दिया. चांददियर चौकी पर तैनात दो सिपाही मौके पर पहुंचे. महिलाओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. लगभग 3 घंटे तक जाम के बाद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी बैरिया अभय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बांसड़ीह प्रीति त्रिपाठी के आश्वासन पर महिलाओं ने चक्का जाम समाप्त किया.

चांददीयर चौकी के पास देसी और अंग्रेजी शराब की दुकान है. सोमवार रात शराब की दुकन पर बिहार के करीब छह लोग शराब पी रहे थे. जयराम यादव 22 वर्ष पुत्र बीरन यादव निवासी चांददीयर बाइक से घर का समान खरीदने टोला शिवन राय बाजार जा रहा था. उसने हॉर्न बजाया, लेकिन शराबी सड़क से नहीं हटे. इस पर कहासुनी होने लगी. मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इस दौरान एक शराबी ने जयराम यादव को चाकू मार दिया. उसके चीखने-चिल्लाने पर ग्रामीण पहुंचे और चार शराबियों को पकड़कर पीटा. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

महिलाओं को समझाते अधिकारी.

पुलिस ने एक और आरोपी महेश को बिहार भगवान बाजार छपरा से हिरासत में लिया. पुलिस ने घायल युवक को सोनबरसा भेज दिया. इस घटना से ग्रामीण महिलाएं उग्र हो गई. उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. महिलाओं ने शराब की दुकान पर तोड़फोड़ की. शराब की दुकान में आग लगाने का भी प्रयास किया. घटना की सूचना पर एसडीएम बैरिया अभय कुमार सिंह, सीओ बांसडीह प्रीति त्रिपाठी, थानाध्यक्ष बैरिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची.

महिलाएं राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बैठ गई. इससे एनएच 31 जाम हो गया. महिलाओं का कहना था कि तीन-तीन शराब और बीयर की दुकानों पर शराबियों का तांता लगा रहता है. गांव से आने वाले लड़कियों और महिलाओं को यह सब छेड़ते हैं. पिछले साल जनवरी में यहां एक हत्या भी हो गई थी. आए दिन यहां कानून का मखौल उड़ाया जाता है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. इसलिए यहां से शराब की दुकानों को हटाया जाए.

यह भी पढ़ें: विकास कार्यों की मांग पर 85 वर्षीय महिला ने ली समाधि, अधिकारियों के फूले हाथ-पांव

एसडीएम बैरिया अभय कुमार सिंह ने ग्रामीण महिलाओं को समझा-बुझाकर आश्वासन दिया कि आबकारी विभाग के अधिकारी को बुलाया है. आते ही इस संदर्भ में निर्णय लिया जाएगा. वहीं, पुलिस ने एक नामजद और पांच अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बिहार भेजी है. बिहार पहुंचकर पुलिस ने 2 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 7, 2021, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.