ETV Bharat / state

Ballia News : बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का बड़ा बयान, कहा- देश में मुझसे बड़ा कोई नेता नहीं

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 4:00 PM IST

बलिया से बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने खुद को देश का सबसे बड़ा नेता बताया. साथ ही उन्होंने कानून तोड़ने वालों को भी खुली चेतावनी दी है.

etv bharat
बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त

बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त

बलियाः बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बुधवार को बलिया के व्यापारियों के साथ बैठक कर संवाद किय. असलहा व्यापारी नंदलाल गुप्ता की आत्महत्या के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि 'कुछ लोग अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुछ ज्यादा आश्वाशन चाहते हैं. उन्हें यह नहीं पता कि जब मैंने उन लोगों से बात कर ली है तो मुझसे बड़ा नेता इस देश में कोई नहीं'.

वहीं, कानून तोड़ने वालों को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि 'व्यवसायी हो या गैर व्यवसायी किसी ने भी अगर इन्हें धमकी देने और कानून तोड़ने का काम किया तो मैं छाती ठोककर बताऊंगा कि उनकी मां ने उन्हें कितना दूध पिलाया है'.

भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि 'नंदलाल गुप्ता सुसाइड मामले में दोषियों के खिलाफ कानून के हिसाब से कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी और अंतिम चरण तक न्याय मिलेगा. उनके परिवार को हर स्तर पर मदद भी दी जाएगी'. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे सहित बलिया में हो रहे विकास पर कहा कि 'परिवहन व्यवसाय की समृद्धि का आधार होता है. बलिया सहित देश में विकास सिर्फ इसीलिए हो रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश का खजाना सुरक्षित रखा है'.

उन्होंंने कहा कि 'व्यापारी बंधुओं को मैं आश्वासन देता हूं कि अगर उन्हें व्यापार में कोई भी दिक्कत आती है तो बतौर एक सांसद मैं उनकी हर समस्या के समाधान के लिए हर स्तर पर प्रयास करूंगा. बलिया का संपूर्ण विकास न होना अपराध बढ़ने का एक बड़ा कारण है'.

पढ़ेंः बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बिगड़े बोल, कहा- 'बात स्वाभिमान पर आई तो मैं खुद ही ठोक दूंगा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.