ETV Bharat / state

भाजपा सांसद ने ओवैसी पर साधा निशाना, कहा- हिंदुस्तान की मस्जिद ओवैसी के पिता की नहीं

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 12:14 PM IST

सलेमपुर लोकसभा से भाजपा सांसद रविंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि वर्शिप एक्ट को खत्म करना ज़रूरी है. उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को आड़े हाथों लिया.

etv bharat
बीजेपी सांसद रविंद्र कुमार ने ओवैसी पर साधा निशाना

बलिया: जनपद के हनुमानगंज स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय पर पहुंचे सलेमपुर लोकसभा से भाजपा सांसद रविंद्र कुमार कुशवाहा ने AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला. सांसद ने कहा कि हिंदुस्तान के अंदर कोई भी मस्जिद ओवैसी के पिता की नहीं है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि संसद से वर्शिप एक्ट को खत्म करना ज़रूरी है.


सांसद रविंद्र कुशवाहा विवादित बयानों से हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने कहा कि मस्जिद अगर मंदिर की जगह पर बनी है तो उसे उन लोगों को खुद ही हटा लेना चाहिए. हिंदुस्तान की मस्जिदें ओवैसी के पिता की नहीं है, बल्कि मुस्लिम धर्मावलम्बियों की हैं.

बीजेपी सांसद रविंद्र कुमार ने ओवैसी पर साधा निशाना

सांसद ने कहा कि 1991 के कानून को हम कभी भी खत्म कर सकते हैं. आक्रमणकारियों ने हमारे भगवानों के मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई हैं. उसी जगह पर अब फिर मंदिर बनाया जाएगा. ताकि, फिर से हम अपने भगवान की पूजा कर सकें. बीजेपी सांसद रविंद्र कुमार ने कहा कि 1991 के कानून को खत्मकर देना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.