ETV Bharat / state

बलिया: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रियों का बुरा हाल, एक की मौत

author img

By

Published : May 27, 2020, 7:27 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

भीषण गर्मी की वजह से श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की तबीयत खराब हो रही है. मंगलवार को बलिया में सूरत से मोतिहारी जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रोका गया. ट्रेन में एक यात्री की मौत हो गई थी.

ballia latest news
बलिया स्टेशन

बलिया: उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी अपने रौद्र रूप में है. इसी बीच प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जनपद पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन भी चल रही है. ट्रेन में सफर के दौरान लू और उमस से इन यात्रियों का बुरा हाल हो रहा है, जिससे उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है.

सूरत से मोतिहारी जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में अभिनव कुमार नाम के एक यात्री की मौत हो गई. ट्रेन में मौजूद अन्य लोगों ने इसकी सूचना गार्ड को दी. जिसके बाद बलिया में ट्रेन को रोककर उसके शव को उतारा गया. जीआरपी ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मुंबई से (जयनगर) दरभंगा जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को भोजन न मिलने की जानकारी होने पर उसे भी बलिया स्टेशन पर रोका गया. इस दौरान एक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई. स्टेशन रोड पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उसे ट्रेन से उतारकर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

बीमार व्यक्ति के साथ उसके रिश्तेदार भी थे. रिश्तेदार ने बताया कि वे लोग नेपाल के रहने वाले हैं. ट्रेन जब गाजीपुर पहुंची तब इसकी तबीयत अचानक खराब होने लगी. भीषण गर्मी और ट्रेन में खाना ना मिलने से उसे उलझन हो रही थी. बलिया पहुंचने पर स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें ट्रेन से उतारा और जिला अस्पताल पहुंचाया.

यात्री उदित नारायण ने बताया कि ट्रेन में खाना नहीं मिला और ना ही पानी की कोई व्यवस्था है. भीषण गर्मी से यात्रियों का बुरा हाल है. ट्रेन के पंखे भी नहीं चल रहे हैं. यात्रा करने में बहुत कठिनाई हो रही है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.