ETV Bharat / state

बहराइच में बाघ के हमले से युवक की मौत

author img

By

Published : Nov 30, 2019, 3:53 AM IST

बहराइच के कतर्नियाघाट रेंज से खेत में काम कर रहे एक युवक को टाइगर जंगल में उठा ले गया. मृतक युवक का शव जंगल से बरामद किया गया. ग्रामीण युवक पर टाइगर द्वारा हमला किए जाने की बात कह रहे हैं, जबकि वन विभाग इसे जांच का विषय बता रहा है.

etv bharat
बाघ के हमले में युवक की मौत

बहराइच: कतर्नियाघाट संरक्षित वन्यजीव प्रभाग से सटे गांव में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कतर्नियाघाट रेंज के खैरी गौढ़ी गांव से सामने आया है, जहां खेत में काम कर रहे एक युवक को टाइगर जंगल में उठा ले गया. बाद में युवक का शव जंगल से बरामद हुआ. घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया. वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कोई हिंसक जानवर युवक को जंगल में उठा ले गया था. उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि वह जानवर तेंदुआ है या टाइगर है.

बाघ के हमले से युवक की मौत

जंगल से युवक का शव बरामद
ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे व्यक्ति ने जब खेत में काम कर रहे युवक सुरजित सिंह को नहीं देखा तब उसने उसकी सूचना गांव के लोगों को दी. गांव के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की तो मंझरा के पूर्व जंगल में युवक का शव बरामद हुआ. मृतक युवक के सिर के पीछे के भाग और पैर को बाघ खा गया था. ग्रामीण युवक पर टाइगर द्वारा हमला किए जाने की बात कह रहे हैं, जबकि वन विभाग इसे जांच का विषय बता रहा है.

वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि युवक का शव जंगल से बरामद हुआ है. किसी हिंसक जानवर ने मृतक के शरीर के कुछ अंग को खा लिया गया है. यह जांच का विषय है कि युवक पर हमला तेंदुए ने किया या बाघ ने. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-पियूष मोहन श्रीवास्तव, वन क्षेत्राधिकारी

Intro:एंकर- कतर्नियाघाट संरक्षित वन्यजीव प्रभाग से सटे गांव में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कतर्नियाघाट रेंज के खैरी गौढ़ी गांव का सामने आया है। जहां खेत में काम कर रहे युवक को टाइगर जंगल में उठा ले गया। बाद में उसका शव जंगल से बरामद हुआ। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर हालात का जायजा लिया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कोई हिंसक जानवर युवक को जंगल में उठा ले गया है। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि वह जानवर तेंदुआ है या टाइगर है?Body:वीओ- 1- कतरनिया घाट वन्य जीव प्रभात से सटे गांव में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन पालतू पशु ही नहीं इंसान भी जंगली जानवरों की हिंसा का शिकार हो रहे हैं। कभी-कभी स्थिति मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष की उत्पन्न हो जाती है। लेकिन उसके बावजूद वन विभाग की ठोस पहल के अभाव में जंगली जानवर आबादी की ओर पलायन कर रहे हैं। ताजा मामला कतरनिया घाट रेंज के खैरी गौढी गांव का सामने आया है। जहां खेत में काम कर रहे युवक को जंगल से निकलकर जंगली जानवर जंगल में उठा ले गया। ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे दूसरे वक्त को कानो कान खबर ना हुई। जब उसने खेत में काम कर रहे दूसरे युवक नहीं देखा तब उसने उसकी सूचना गांव के लोगों को दी। गांव के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की तो मंझरा पूर्व जंगल में युवक का शव बरामद हुआ। उसके सिर के पीछे के भाग और पैर को बाघ खा गया। ग्रामीण युवक पर टाइगर द्वारा हमला किए जाने की बात कह रहे हैं। जबकि वन विभाग इसे जांच का विषय बता रहा है। फिलहाल उसका कहना है कि किसी जंगली हिंसक जानवर द्वारा युवक को अपना शिकार बनाया गया है। घटना के बाद से युवक के परिवार में मातम का माहौल है। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी हैं। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मंझरा पूर्व जंगल के किनारे खैरी गौढी निवासी सुरजीत सिंह पुत्र दिलीप सिंह को किसी हिंसक जानवर द्वारा जंगल में उठा ले जाया गया है। बाद में उसका शव जंगल से बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि हिंसक जानवर द्वारा उसके कुछ शरीर के कुछ अंग को खा लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। कि युवक पर हमला तेंदुए ने किया या बाघ ने? लेकिन यह स्पष्ट है कि किसी हिंसक जानवर द्वारा युवक को अपना शिकार बनाया गया है। उसकी जांच होगी। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने कहा कि किस वन्यजीव का हमला है वन विभाग इसकी जांच करेगा।
बाइट- 1-पियूष मोहन श्रीवास्तव (वन क्षेत्राधिकारी) 2-स्थानीय ग्रामीणConclusion: सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.