ETV Bharat / state

बहराइच में घास चर रही गाय को बाघ ने बनाया निवाला, दहशत

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 9:51 PM IST

बहराइच में घास चर रही गाय को बाघ ने निवाला बना लिया. इससे इलाके में दहशत फैल गई. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
घास चर रही गाय को बाघ ने बनाया निवाला लोगो में दहशत व्याप्त

बहराइच: जनपद के बिछिया कतर्नियाघाट क्षेत्र के जंगल से सटे हुए आबादी वाले इलाके में बाघ और तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन कोई न कोई घटना घट रही है और ज्यातर लोग हमले के शिकार हो रहे हैं. शनिवार को घास चर रही एक गाय को बाघ ने निवाला बना लिया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को रात में घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है.

पिछले तीन चार दिनों में बाघ और तेंदुए द्वारा इंसान और मवेशियों पर हमले की छह से अधिक घटनाएं सामने आईं हैं. कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत आम्बा गांव के पास गेरुआ नदी के किनारे शमशान घाट के पास आज घास चर रही एक गाय पर बाघ ने हमला कर दिया. नदी के करीब मौजूद ग्रामीण हाका लगाते हुए गाय को बाघ से छुड़ाने दौड़ पड़े इस बीच भारी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने हाका लगाया और बाघ को भगाने का प्रयास लगातार करते रहे लेकिन बाघ गाय का शिकार करता रहा.

ग्रामीणों द्वारा और हल्ला मचाने पर बाघ गाय को खींचकर नदी के टापू की ओर झाड़ियों में लेकर चला गया. ग्रामीणों में इस घटना के बाद से काफी दहशत है. लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है. मौके पर पहुंचे वनकर्मियो ने ग्रामीणों को जंगल के आसपास रात में न जाने की हिदायत दी है. साथ ही वन विभाग की ओर से सभी को अलर्ट किया गया है.

ये भी पढ़ेंः क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ व फूफा का हत्यारा पुलिस मुठभेड़ में ढेर, बदमाश पर था 50 हजार का इनाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.