ETV Bharat / state

बहराइच: मवेशी चराकर लौट रहे बच्चे पर बाघ ने किया हमला

author img

By

Published : Jul 8, 2019, 10:42 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में मवेशी चराकर लौट रहे एक बच्चे पर बाघ ने हमला कर दिया. इससे बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसका इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है.

मासूम पर किया बाघ ने हमला.

बहराइच: कतर्निया घाट रेंज के बिछिया रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार शाम एक बच्चे पर बाघ ने हमला कर दिया. इससे मासूम गंभीर रुप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बच्चे को सुजौली अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

मासूम पर किया बाघ ने हमला.

जानें पूरा मामला:

  • मामला कतर्निया घाट रेंज के बिछिया रेलवे क्रॉसिंग की है.
  • यहां 12 वर्षीय बालक अजय पुत्र लल्लू मवेशी को चराकर घर लौट रहा था.
  • तभी लल्लू पर बाघ ने हमला कर दिया, इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया.
  • रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन और ग्रामीणों ने हांका लगाकर जंगल में भगाया.
  • सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

'इस इलाके में बाघ और तेंदुए दोनों की आमद है, लेकिन बच्चे के जख्मों को देखकर तो यही लग रहा है कि हमला तेंदुए का ही है. वन विभाग की टीम जांच में जुटी है. पद चिन्हों को देखने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि हमला बाघ का है या तेंदुए का'.
- ज्ञान प्रकाश सिंह, डीएफओ

Intro:एंकर- बहराइच के कतरनिया घाट रेंज के बिछिया रेलवे क्रॉसिंग पर पिछले एक पखवारे से बाघिन का आतंक कायम हैं । तीन दिन पूर्व बाघिन ने रेलवे के गेटमैन को दौड़ आया था। आज शाम बाघिन ने एक 12 वर्षीय बालक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया । गंभीर रूप से घायल बालक को सुजौली अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।Body:वीओ- 1- कतरनिया घाट रेंज के बिछिया रेलवे क्रॉसिंग के पास बाघिन और उसके बच्चों की दस्तक से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बिछिया रेलवे क्रॉसिंग के पश्चिम आउटर सिग्नल के गेट संख्या 97 पर पिछले 1 सप्ताह से गेटमैन और राहगीरों द्वारा तीन बाघों को देखा जा रहा है। रेलवे क्रॉसिंग पर लगातार दस्तक दे रहे बाघ और उसके शावकों ने आज शाम ग्रास लैंड से अपने मवेशी को चला कर घर लौट रहे एक 12 वर्षीय बालक अजय पुत्र लल्लू पर बाघ ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया । और वह वहीं पर करीब 15 मिनट तक डाटा रहा। रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन और भवानीपुर गांव के लोगों ने हांका लगा कर बाघ को जंगल में भगाया। घायल बालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली ले जाया गया जहां डाक्टरो ने उसकी हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। बालक के गर्दन और कंधे पर गहरे जख्म है । सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। डीएफओ ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया की जिस इलाके में बालक घायल हुआ है उस इलाके में बाघ और तेंदुए दोनों की आमद है । उन्होंने बताया कि पद चिन्हों को देखने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि हमला बाघ का है। या तेंदुए का । उन्होंने बताया कि बालक को जिस तरह से घायल किया गया है । उससे प्रतीत होता है कि वह हमला तेंदुए का था। उन्होंने कहा कि बाघ के हमले के बाद बच्चे की ऐसी स्थिति नहीं होती। उन्होंने कहा कि वन विभाग के कर्मी पग चिन्हो की पहचान में जुटे हैं । पग चिन्हो की पुष्टि के बाद स्पष्ट होगा कि हमला बाघिन का है या तेंदुए का।
बाइट- 1-ज्ञान प्रकाश सिंह (डीएफओ कतर्नियाघाट)Conclusion:सय्यद मसूद कादरी
9415151963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.