ETV Bharat / state

बहराइच में दो किशोर तालाब में डूबे, एक की मौत

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 8:05 PM IST

भैंस नहलाते
भैंस नहलाते

कैसरगंज थाना क्षेत्र में एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई. जबकि दूसरे किशोर को ग्रामीणों ने बचा लिया. हालांकि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

बहराइच: कैसरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. जबकि एक किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे इलाज के लिए बहराइच जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किशोर की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसना निवासी बसंत लाल का पुत्र आनंद यादव (13) और राम प्रकाश का पुत्र अमन यादव (16) गर्मी अधिक होने के कारण गांव के ही तालाब में भैंस नहला रहे थे. इसी दौरान दोनों किशोर तालाब के गहरे पानी में जाकर डूबने लगे. वहां मौजूद अन्य किशोर का शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने तालाब में डूब रहे दोनों किशोर को बाहर निकाल लिया. लेकिन, तब तक एक किशोर अमन यादव की मौत हो गई थी. जबकि दूसरा किशोर आनंद यादव की हालात को गंभीर देखते हुए परिजनों ने उसे सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया है. यहां अस्पताल में किशोर की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि एक किशोर की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है.

कैसरगंज प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि भैंस नहाने के दौरान 2 किशोर डूबे थे. जिसमें एक की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि मृतक किशोर के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है. जिस पर पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. जबकि एक किशोर का इलाज बहराइच जिला अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- सोनभद्र में पिता ने बेटी से किया दुष्कर्म, गर्भपात कराकर फिर बनाया हवस का शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.