बहराइच: थाना कोतवाली मूर्तियां क्षेत्र स्थित ग्राम अहिरनपुरवा में एक बेटे ने अपनी मां की आंख में सूजा घोंपकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक बहराइच की कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के अहिरनपुरवा में पुत्र निरंकार ने अपनी मां 60 वर्षीय नंदरानी से पैसों की मांग की थी. वहीं पैसे न देने पर उसने मां की आंख में सूजा घोंप दिया, जिससे उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पड़ोसियों ने महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. इसके साथ ही हत्यारोपी पुत्र निरंकार के कब्जे से आला कत्ल बरामद कर उसे जेल भेज दिया गया है.