बहराइच के मकान में घुसा 15 फीट का विशालकाय अजगर, घर छोड़कर भागे परिवार वाले

author img

By

Published : Apr 21, 2023, 4:24 PM IST

विशालकाय अजगर

बहराइच में जंगल से सटे एक गांव के घर में अजगर घुस गया. वन्यजीव विभाग सुजौली रेंज के वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा.

विशालकाय अजगर का रेस्क्यू करते वन कर्मी.

बहराइच: सुजौली रेंज के एक गांव में गुरुवार की दोपहर एक घर में विशालकाय अजगर घुस गया. घर में अजगर घुसने की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया. घर में अजगर की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सुजौली रेंज वन विभाग की टीम भी अजगर को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंच गई.

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज के आनंदनगर बड़खड़िया गांव निवासी ब्रिजा पासवान के घर में विशालकाय अजगर देखा गया. इससे डरे सहमे परिवार के लोग शोर मचाते हुए घर से बाहर निकल गए. अजगर के घर में होने की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. ब्रिजा पासवान समेत ग्रामीणों ने देखा तो घर के एक कोने में अजगर बैठा था. ग्रामीणों ने तुरंत मामले की जानकारी वन विभाग को दी.

मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी सुनील ने ग्रामीणों की मदद से अजगर को पकड़ने का काम शुरू कर दिया. कड़ी मशक्कत करने के बाद वन विभाग की टीम ने 15 फीट लंबे अजगर को पकड़ लिया. इसके बाद वन कर्मियों ने अजगर को कब्जे में लेकर आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया. इस पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. ब्रिजा पासवान ने बताया कि यह एरिया जंगल क्षेत्र से सटा हुआ है. यहां आए दिन जंगली जानवर गांवों के घरों में घुस जाते हैं.

वन दरोगा मंयक अवस्थी ने बताया कि आनंद नगर बड़खड़िया गांव में एक घर में अजगर घुसने की जानकारी मिली थी. वन कर्मियों ने पकड़ कर अजगर को आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि अजगर की लंबाई लगभग 15 फीट थी.

यह भी पढ़ें- प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण के मामले में अतीक के बेटे उमर अहमद की आज कोर्ट में होगी पेशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.