ETV Bharat / state

बहराइच: पिता ही निकला बेटी का हत्यारा

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 9:16 PM IST

यूपी के बहराइच में बीते 27 जून को हुई युवती की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया. खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में युवती के घर से कुछ अहम सुराग मिले थे, जिसके बाद जब उसके पिता से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. फिलहाल युवती के पिता को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने किया खुलासा

बहराइच: जिले के थाना रिसिया क्षेत्र में बीते दिनों 16 वर्षीय पूजा की गला रेतकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि युवती के पिता ने ही प्रेम प्रसंग के कारण उसकी हत्या की थी. पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई खून से सनी हुई हंसिया और वारदात के समय अभियुक्त का खून से सना कपड़ा बरामद किया है.

मिला था गला कटा शव
दरअसल जिले के थाना रिसिया क्षेत्र के विशुनापुर गांव में बीती 27 तारीख को 16 वर्षीय पूजा का गला कटा शव मिला था. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

अभियुक्त पिता ने ही दर्ज कराया था मुकदमा
इस घटना के संबंध में पूजा के पिता सुभाष ने गांव के ही इब्राहिम पुत्र मोहम्मद यार खान और दो अन्य लोगों के विरुद्ध रिवाल्वर तानकर बेटी का अपहरण कर उसकी हत्या किए जाने का केस दर्ज कराया था. पिता की तहरीर पर पुलिस ने धारा 302, 394, 452 भारतीय दंड विधान एवं 3/2 एससी-एसटी एक्ट बनाम मोहम्मद यार खान सहित दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था.

जांच में हुआ खुलासा
घटना की जांच में लगी पुलिस ने युवती के घर की तलाशी भी की थी. इस दौरान पुलिस ने घर में बाल लगी हुई रस्सी और दुपट्टा बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने परिवारीजनों से कड़ाई से पूछताछ की. इसमें पिता ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने ही अपनी इज्जत बचाने के लिए पुत्री की हत्या कर दी थी. इसके बाद प्रधान और कोटेदार को फंसाने के लिए हत्या के मामले में उन्हें आरोपित कर दिया.

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने किया खुलासा
इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना रिसिया क्षेत्र के विशुनापुर गांव में 27 जून की रात में एक किशोरी का शव बोरे में बरामद हुआ था. जिस संबंध में मृतका के पिता सुभाष ने गांव के प्रधान यार मोहम्मद खान, कोटेदार और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की विवेचना के दौरान सामने आया कि शंकरानी उर्फ पूजा के साथ गांव के ही छोटकऊ पुत्र फकीरे द्वारा छेड़खानी किए जाने का अभियोग किशोरी के पिता द्वारा 20 जून को दर्ज कराया गया था. इस अभियोग के बाद 23 जून 2020 को पुलिस ने छोटकऊ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस संबंध में मृतका का 164 का बयान अभी शेष था.

पिता ने ही की थी हत्या
पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में बताया कि मृतका पूजा का पिता सुभाष पूजा से 164 का बयान छोटकऊ के विरुद्ध कराना चाहता था, लेकिन पूजा और छोटकऊ के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसलिए पूजा छोटकऊ के विरुद्ध बयान देने से इनकार कर रही थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसे लेकर सुभाष को लग रहा था कि यदि उसने उसके विरुद्ध बयान नहीं दिया तो समाज में उसकी इज्जत कम होगी. इसलिए उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी.

हंसिया से काटा गला
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना वाली रात जब पूजा सो गई तब उसके पिता ने पहले रस्सी से उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद हंसिया से गला काटकर शव को बोरे में भरकर अपने घर से करीब 50 मीटर दूर ले जाकर यूकेलिप्टस के बाग में छुपा दिया. उसके बाद पुलिस को यह सूचना दी गई कि ग्राम प्रधान, कोटेदार और उनके दो अज्ञात साथियों ने उनकी बेटी का अपहरण कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इसके साथ ही उसकी निशानदेही पर आला कत्ल बरामद कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.