ETV Bharat / state

बहराइच में बहन की अपील पर दिव्यांग भाई की मदद को आगे आये जिलाधिकारी

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 11:04 PM IST

बहराइच में बहन की मार्मिक अपील पर दिव्यांग भाई की मदद के लिए जिलाधिकारी आगे आए. जिससे दिव्यांग भाई कोआयुष्मान कार्ड, दिव्यांग पेंशन भी मिली.

etv bharat
जिलाधिकारी

बहराइच: मोहल्ला गुलामअली पुरा निवासिनी मनीषा कश्यप ने 28 जून 2022 को जिलाधिकारी को एक पत्र से अवगत कराया कि उसके भाई मन्टू को रीढ़ की हड्डी में कैंसर हो गया था. जिसका वर्ष 2016 में ऑपरेशन कराया गया था. वर्तमान समय में भाई मन्टू पूरी तरह से विकलांग हो गया है. अपने बिस्तर से उठ कर चलने फिरने में भी असमर्थ है.

बहन ने अपने प्रार्थना में यह भी अवगत कराया कि भाई के इलाज से परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. इससे भाई के इलाज का खर्च उठा पाने में असमर्थ है. मनीषा ने अपने आवेदन-पत्र में जिलाधिकारी से गुजारिश की उसके भाई के नाम आयुष्मान कार्ड जारी करा दें. जिससे वह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत भाई का इलाज करा सके.

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पत्र मिलने के कुछ समय बाद ही मनीषा के दिव्यांग भाई को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया. साथ ही डीएम के निर्देश पर दिव्यांग मन्टू को दिव्यांग पेंशन और विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी) कार्ड भी सौंपा गया.
यह भी पढ़ें:बहराइच: 15 लोगों को लहूलुहान करने वाला बाघ पिंजरे में कैद, बाघिन फरार


डीएम डॉ. चन्द्र ने पी.ओ. डूडा को निर्देश दिया कि दिव्यांग को नियमानुसार पीएम आवास योजना शहरी से भी लाभान्वित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करायें. डीएम ने फरियादी बहन की हौसला अफजाई करते हुए आश्वस्त किया कि इलाज में उनकी ओर से हर संभव सहयोग किया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.