ETV Bharat / state

दहेज के लिए विवाहिता को मारकर फंदे से लटकाया, तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 5:52 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मनमुताबिक दहेज न मिलने पर विवाहिता की हत्या कर दी गई. मृतका के पिता के नामजद तहरीर पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Murder of woman for dowry in bahraich
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या.

बहराइच : रामगांव थाना क्षेत्र के लालापुरवा नेवादा गांव में पति व सास-ससुर पर दहेज के लिए युवती की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप मृतका के परिवारीजन ने लगाया है. मृतका के पिता के नामजद तहरीर पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला

रामगांव थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी राजकमल ने बताया कि उसने अपनी बेटी खेमनी का विवाह दो वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र लालापुरवा नेवादा निवासी संजय पुत्र शिवराज के साथ किया था. विदाई के समय अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था. आरोप है कि शादी के बाद से नगदी के साथ और दहेज लाने के लिये पति व ससुरालीजन बेटी को मार पीट कर प्रताड़ित करने लगे थे. कई बार बेटी ने इसकी जानकारी दी तो परिवारजन बेटी को समझाकर वहीं रहने के लिए कहा. आरोप है कि गुरुवार को पति व ससुरालीजन ने खेमनी की पीटकर हत्या कर दी और घटना को छुपाने के लिए उसे फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया.

सभी आरोपी गिरफ्तार

थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर सास रामदुलारी , ससुर शिवराज व पति संजय के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा लिखा गया था. उन्होने बताया कि सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें - यूपी में टूटा रिकॉर्डः 24 घंटे में 9,695 कोरोना मरीज मिले और 37 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.