बहराइच: जिले के थाना हुजूरपुर क्षेत्र अंतर्गत थाने से पंचायत कर घर लौट रहे एक युवक ऩे हाईटेंशन तार छूकर जान दे दी. पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज जंग बहादुर यादव ने बताया कि मारपीट के मामले में दो पक्ष थाने गए थे. लौटते समय युवक पेड़ पर चढ़ गया और हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई.
इलाज के दौरान मौत
मामला बहराइच जिले के थाना हुजूरपुर क्षेत्र अंतर्गत कटका गांव का है. रक्षाराम का अपने पड़ोसी से बकरी चराने को लेकर तीन दिन पूर्व विवाद हुआ था. विवाद के बाद दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी. बुधवार को मामले को लेकर थाने में पंचायत चल रही थी. पंचायत के दौरान पुलिस ने रक्षाराम को डांट दिया, जिससे क्षुब्ध होकर युवक ने हाईटेंशन तार को छू दिया. करंट लगने से युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों का कहना है कि थाने में पंचायत के दौरान रक्षाराम अपना पक्ष रखना चाहता था, लेकिन विपक्षियों ने अपनी बात पहले ही पुलिस को समझा दी. इसके चलते युवक ने जान दे दी. पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज डॉ. जंग बहादुर यादव का कहना है कि हाईटेंशन लाइन से युवक का संपर्क महज एक हादसा हो सकता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.