ETV Bharat / state

करवा चौथ पर बाढ़ पीड़ित महिलाओं को BDO ने दिया पूजा का सामान, निभाया भाई का फर्ज

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 8:08 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 8:22 AM IST

बहराइच में बाढ़ से कई गांव जलमग्न हो चुके हैं. बाढ़ के कारण करवा चौथ का व्रत अधूरा न रह जाए इसलिए बीडीओ ने भाई का फर्ज निभाते हुए बाढ़ पीड़ित 51 महिलाओं को करवा चौथ की पूजा के सामान की किट बांटी.

Etv Bharat
बीडीओ ने भेंट की पूजन सामग्री

बहराइच: जिले में पखारपुर के गजाधरपुर गांव में गुरुवार को बाढ़ पीड़ित महिलाओं के लिए खण्डविकास अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने करवा चौथ पूजन सामग्री किट का वितरण किया. साथ ही सुहागिन जोड़ा और कलश सहित अन्य पूजन सामग्री भी महिलाओं को दी. बाढ़ पीड़ित 51 महिलाओं के लिए भाई बन करवा लेकर पहुंचे बीडीओ ने मानवता की अनोखी मिसाल पेश की. 10 किलोमीटर नाव और पैदल सफर कर जब बीडीओ ग्रामीणों के बीच पहुंचे. तो महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

जानकारी देते खण्ड विकास अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह

बता दें कि, यूपी में भारी बारिश के चलते कई गांव जलमग्न हो चुके हैं. बाढ़ के चलते कई गांवों का संपर्क टूट चूका है. बाढ़ से ग्रसित महिलाओं का करवा चौथ का व्रत अधूरा न रह जाए, इसलिए ब्लॉक परखारपुर मंझारा तौकली के ग्राम विकास अधिकारी मोनिका सिंह औैर ग्राम प्रधान दिप नरायन यादव ने गांव चिन्हित किए. इसके बाद गरीब और बाढ़ से असहाय लोगों के बीच खण्ड विकास अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह घुटने भर पानी और नाव के सहारे 10 किलोमीटर अंदर बाढ़ से घिरे गांवो में पहुंचे. यहां उन्होंने बाढ़ और कटान पीड़ित 51 महिलाओं को करवा चौथ की पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री सुहाग जोड़ा,साड़ी, चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, मिठाई, चुड़वा, नए चावल, कलश, दीपक, फूल माला, फल और चलनी आदि सामान वितरण कर भाई का फर्ज निभाया.

इसे भी पढ़े-बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे DM का बेतुका बयान, कहा- Zomato सर्विस नहीं चला रही सरकार

बाढ़ पीड़ित महिलाओं को जैसे ही करवा चौथ की पूजा का सामान मिला, तो सभी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस मौके पर व्रती महिलाएं पूनम, मंजू, कुंती देवी, सरोज कुमारी, आम्रपाली, संगीता सरिता देवी ने बताया कि बाढ़ के चलते ऐसा लगा था कि शायद इस बार मायके से सामान न आ पाने की वजह से पूजा अधूरी रह जाएगी. लेकिन, भगवान ने अधिकारी को भाई बनाकर हम सब के बीच बीडीओ साहब को भेज दिया. हम बहुत खुश हैं. सभी महिलाओं ने अधिकारी के प्रयास को खूब सराहा और आशीर्वाद दिया.

बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि, लगातार भृमण के दौरान उन महिलाओं का खयाल आया, जो निरन्तर बाढ़ की मार झेल रही हैं. मुझे एहसास हुआ कि बाढ़ क्षेत्र में हमारी बहने हैं, जिनका आज करवा चौथ का व्रत भी होगा. ऐसे में उन महिलाओं के घर तक उनके परिजनो का पहुंच पाना संभव नहीं है. तब मेरे मन में विचार आया कि उन महिलाओं को भाई की कमी न खले इसलिए यह एक प्रयास किया गया.

यह भी पढ़ें-यूपी में बारिश का कहर जारी, 3 युवक डूबे, 2 बच्चों की मौत

Last Updated : Oct 14, 2022, 8:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.