ETV Bharat / state

रास्ते के विवाद को लेकर चली लाठियां, 5 लोग घायल

author img

By

Published : May 28, 2021, 5:02 AM IST

यूपी के बहराइच में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया. मारपीट में 5 लोग घायल हुए हैं.

फखरपुर थाना
फखरपुर थाना

बहराइच: जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के चौधरी पुरवा गांव में रास्ते को लेकर विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा की दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें दोनों पक्षों की ओर से 5 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों ने दोनों पक्ष को समझाने बुझाने का प्रयास कर समझौता करने को कहा लेकिन दोनों पक्ष नहीं माने. इसके बाद दोनों पक्षों से लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया.

दोनों पक्षों ने दी तहरीर
पखरपुर थानाध्यक्ष श्यामदेव चौधरी ने बताया कि गांव निवासी कृष्णावती व कमल वर्मा में रास्ते के विवाद को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद दोनों पक्ष से लोग एकत्रित हो गए फिर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले. मारपीट में पवन, रामकुमार, अजय कुमार, रामवती, समोखन सभी चोटिल हो गये है. सभी चोटिलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्ष के लोगों ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, कई लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.