ETV Bharat / state

डीएम के प्रयास से कुछ ही घण्टों में एक परिवार को मिली खतौनी

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 9:44 PM IST

जिलाधिकारी जबसे बहराइच में आए हैं, तभी से अपने कामों से सभी को प्रेरित कर रहे हैं. अपने काम से सभी को संतुष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.

कुछ ही घण्टों में एक परिवार को मिली खतौनी
कुछ ही घण्टों में एक परिवार को मिली खतौनी

बहराइचः जिले में जब से जिलाधिकारी आए हैं, तभी से अपने कामों से सभी को प्रेरित कर रहे हैं. डीएम दिनेश चंद्र ने जनता दर्शन में श्रीमती क्षमा मिश्र पत्नी स्वर्गीय बृजेश कुमार मिश्रा की ओर से मिले आवेदन-पत्र को कड़ाई से संज्ञान लिया. डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र ने उप जिलाधिकारी कैसरगंज को निर्देश दिया कि प्रार्थिनी के प्रार्थना पत्र को तत्काल निस्तारित किया जाए.

श्रीमती क्षमा मिश्र पत्नी स्व. बृजेश कुमार मिश्रा ने जिलाधिकारी के जनता दर्शन में उपस्थित होकर बताया कि वह ग्राम मनिहारी, पो. पाड़े चौरा, तहसील करनैलगंज, गोड़हिया नं.-1, तहसील कैसरगंज की निवासिनी है. उसके द्वारा परिवार की नकल, आधार और मृत्यु प्रमाण-पत्र के साथ 05 अगस्त 2021 को और आई.जी.आर.एस. के माध्यम से 09 नवम्बर 2021 के माध्यम से खाता संख्या 71 में ग्राम चकपिहानी के मृतक खातेदार स्व. बृजेश कुमार मिश्रा बेटे वेदानन्द मिश्रा के स्थान पर मृतक की पत्नी क्षमा मिश्रा, पुत्र सौरभ मिश्रा व वीरेश मिश्रा पुत्रगण स्व. बृजेश कुमार मिश्रा का नाम दर्ज किये जाने के सम्बन्ध में अनुरोध किया गया था. लेकिन उसके परिवार का विवरण अब तक दर्ज नहीं हो सका था.

डीएम डॉ. चन्द्र ने मात्र इतने से ही संतोष नहीं किया बल्कि फरियादी से कहा कि वे अभी कुछ देर में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने के लिए तहसील कैसरगंज पहुंचेंगे. आप स्वयं या फिर अपने किसी निकट सम्बन्धी के माध्यम से आज ही दुरूस्त खतौनी की नकल भी प्राप्त कर लें. उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण के त्वरित निस्तारण के आदेशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए तहसील प्रशासन द्वारा तत्काल खाते में मृतक के परिवार का विवरण दर्ज कर खतौनी तैयार की गयी और जिलाधिकारी अपना वचन निभाते हुए तहसील कैसरगंज पहुंचकर फरियादी श्रीमती क्षमा मिश्र पत्नी स्व. बृजेश कुमार मिश्रा के मामा बृजेश शर्मा को दुरूस्त खतौनी की नकल सौंप दिया. उन्होंने मात्र कुछ घण्टों में एक परिवार की समस्या का समाधान करा दिया.

इसे भी पढ़ें- चुनावी मौसम में होर्डिंग-पोस्टर के कारोबार में आई तेजी, नेताओं के दौरों से बढ़ी मांग

खतौनी मिलने पर फरियादी श्रीमती मिश्र के मामा ने जिलाधिकारी के प्रति आभार जताया है. इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब चन्द्र शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.