ETV Bharat / state

Female Leopard In Bahraich: तीन माह से आतंक मचाने वाली खूंखार मादा तेंदुआ पिंजरे में कैद

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 6:46 PM IST

बहराइच में जंगल के पास की बस्तियों में आंतक मचाने वाली मादा तेंदुआ को वन विभाग ने कैद लिया है. परीक्षण के बाद उसे ट्रांस गेरुआ जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

मादा तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में हुई कैद
मादा तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में हुई कैद

बहराइच: जनपद में जंगल के आस-पास बनी बस्तियों में घुसकर लोगों के ऊपर हमले करने वाली मादा तेंदुआ रविवार को वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गई. मोतीपुर रेंज के सोमई गौडी गांव के पास एक व्यक्ति के खेत में वन विभाग के द्वारा पिंजरा लगाया गया था. रविवार सुबह मादा तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गई. इसकी स्थानीय लोगों ने सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वनाधिकारी की टीम पिजरे में कैद मादा तेंदुआ को रेंज कार्यालय लेकर आई. यहां तीन डॉक्टरों के पैनल ने उसके स्वास्थ्य का परीक्षण किया. जानकारी दी गई की वह पूरी तरह से फिट है. वन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर उसे ट्रांस गेरुआ के जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

खूंखार मादा तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज अंतर्गत सोमई गौड़ी गांव में लगभग तीन माह से तेंदुए का आतंक था. क्षेत्र में एक बालिका समेत दो लोगों को मादा तेंदुआ अपना निवाला बना चुकी थी. इस पर वन विभाग ने इसे पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया था. वन विभाग ने बताया कि सोमई गौडी गांव निवासी मालती यादव के खेत में पिंजड़ा लगाया था. जिसमें तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे में एक बकरी को बांधा गया था.

वहीं, डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि आज रविवार सुबह तेंदुआ पिंजरे में कैद हुआ है. उसे रेंज कार्यालय लाया गया, जहां तीन पशु चिकित्सकों की टीम ने तेंदुए के स्वास्थ्य का परीक्षण किया. तेंदुआ मादा है उसकी उम्र साढ़े तीन वर्ष के आसपास है. तेंदुआ पूरी तरह से स्वस्थ्य है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उसे ट्रांस गेरुआ जंगल में छोड़ दिया जाएगा. वन विभाग जंगल के पास बनी बस्तियों में रह रहे लोगों के लिए सतर्क हैं.


यह भी पढे़ं:VIDEO: सहारनपुर ग्लोकल यूनिवर्सिटी में तेंदुआ बच्चे के साथ दिखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.