ETV Bharat / state

डीएम ने दिए निर्देश, मानक के अनुसार हो निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 8:44 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच (bahraich) जिले में रविवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) का जायजा लिया और जरूरी दिशानिर्देश दिए.

बहराइच
बहराइच

बहराइचः जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने रविवार को महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय स्थित एम-2 फैसिलिटी में 900 लीटर प्रति मिनट क्षमता के निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. साथ ही जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को मानक के अनुसार यथाशीघ्र पूर्ण कर यूनिट को उपयोग में लाया जाए.

बहराइच

अधिकारियों से ली जानकारी
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 145 लीटर प्रति मिनट क्षमता के क्रियाशील ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खाली ऑक्सीजन सिलेंडर के सुरक्षित रख-रखाव के लिए ऑक्सीजन प्लांट के पीछे उपलब्ध रिक्त स्थान पर स्टोर रूम का निर्माण कराया जाए. जिलाधिकारी ने चिकित्सालय प्रशासन को निर्देश दिया कि चिकित्सालय की साफ-सफाई पर विशेष दिया जाए तथा खाली पड़ी हुई भूमि पर पौधरोपण भी कराया जाए.

इसे भी पढ़ेंः दरगाह पर चादर चढ़ाने को लेकर बवाल, 3 पुलिसकर्मी घायल

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. अनिल के. साहनी, सीएमएस डाॅ. ओपी पाण्डेय, चिकित्सालय प्रबंधक रिजवान खान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.