ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- चंद्रशेखर आजाद हमारे मित्र हैं, उन्हें सुरक्षा मिलेगी

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 8:35 PM IST

चंद्रशेखर आजाद पर हमले का मामला इन दिनों सुर्खियो में है
चंद्रशेखर आजाद पर हमले का मामला इन दिनों सुर्खियो में है

बहराइच में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak in Bahraich) ने राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बात की.

बहराइच : भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमले का मामला इन दिनों सुर्खियो में है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा था. आरोप लगाया था कि सीएम नहीं चाहते हैं कि मुझे सुरक्षा मुहैया कराई जाए, वे मेरे मरने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं शुक्रवार को यूपी श्रम एवं रोजगार बोर्ड के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने भीम आर्मी के चीफ पर ही निशाना साधा था. उन्होंने सुरक्षा हासिल करने के लिए चंद्रशेखर पर ही साजिश रचने का आरोप लगाया था. फिलहाल हमले के चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भीम आर्मी के चीफ को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही है.

उपमुख्यमंत्री ने बांटे कार्ड : शनिवार को जनपद के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के ग्राम कुड़वा में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी पहुंचे. इस दौरान मध्यप्रदेश के शहडोल में प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन कार्यक्रम के शुभारंभ का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मोतीपुर सिंचाई कॉलोनी से कार के जरिए हेल्थ वैलनेस सेंटर पहुंचे. कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया डिजीज उन्मूलन के कार्ड बांटे.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का शुभारंभ किया है. इसका लाभ जनजाति आदिवासी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मिलेगा. इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने मीडिया के बातचीत की. एक सवाल के जवाब में कहा कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को सरकार पूरी सुरक्षा देगी. इस दौरान प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा, स्वास्थ्य चिकित्सा राज्यमंत्री मनकेश्वर शरण सिंह, सांसद अक्षयवर लाल गोंड, एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी, बलहा विधायक सरोज सोनकर, विधायक सुरेश्वर सिंह, विधायक सुभाष त्रिपाठी, विधायक राम निवास वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल, ब्लाक प्रमुख अभिषेक सौरभ वर्मा, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, सीएमओ सुरेश सिंह, डिप्टी सीएमओ बृजेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी, प्रभारी एडीएम अवधेश मिश्रा, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, बीडीओ अजीत कुमार, भाजपा जिला महामंत्री नन्हे लाल लोधी, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष शिवसागर गौतम आदि थे.

यह भी पढ़ें : भीम आर्मी के चीफ पर हमला करने के 4 आरोपी गिरफ्तार, सहारनपुर पुलिस ने अंबाला कोर्ट परिसर से पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.